Spread the love

पाकुड़ (सुमित भगत) : हिरणपुर थाने की पुलिस ने मोबाइल की दुकान से चोरी करने वाले दो चोर को गोड्डा से गिरफ्तार किया हैं। दरअसल बीते 4 जुलाई की रात्रि को हिरणपुर चौक स्थित विश्वजीत डे के मोबाईल दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा दुकान में घुसकर दस हजार रुपए नगद एवं 14 मोबाईल चोरी कर लिया था।

जिसको लेकर विश्वजीत डे ने अज्ञात चोरों के खिलाफ हिरणपुर थाने में मामला दर्ज कराया था।उक्त कांड के अनुसंधान एवं उद्भेदन हेतु एसपी पाकुड़ के निर्देश पर एसडीपीओ पाकुड़ अजीत कुमार विमल के मार्गदर्शन में टीम गठित किया गया।इस टीम का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक, लिट्टीपाड़ा प्रभाग द्वारा किया गया।उक्त टीम ने पेशेवर ढंग से कार्य करते हुए गुप्तचर एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उक्त कांड का उद्भेदन करने में सफलता पायी।कांड के उद्भेदन के पश्चात् गठित टीम द्वारा गोड्डा जिला के ललमटिया थाना क्षेत्र में छापामारी कर कांड में चोरी गई कुल 04 मोबाईल को बरामद किया है साथ ही दो अभियुक्तों
को भी गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अभियुक्त में गोड्डा जिला के रहने वाले सरफराज आलम, उम्र करीब 29 वर्ष एवं मो0 मिराज अंसारी, उम्र करीब 23 वर्ष शामिल है। चोरी की गई मोबाइल में से एक लावा कंपनी का एक सैमसंग कंपनी का एवं दो सेलीकर कंपनी का है। छापामारी दल में पु०अ०नि० मदन कुमार, थाना प्रभारी, हिरणपुर थाना, पु0अ0नि0 पुनित कुमार गौतम, स0अ0नि0 सोहराब खान,स0अ0नि0 राजेश कुमार राम, हवलदार फुलेन्दर पासवान, सुरेश गोप,रमेश कुमार घोष शामिल थे।

You missed