Advertisements

पाकुड़ (सुमित भगत) :-उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देशानुसार पशुपालन विभाग पाकुड़ की रामनाथपुर एवं तारापुर पंचायत में पशु चिकित्सा शिविर आयोजित कर पशुओं का स्वास्थ्य जांच, चिकित्सा, औषधीय का वितरण आदि का कार्य किया जा रहा है।
इस क्रम में आज मंगलवार को हिरणपुर प्रखंड के रामनाथपुर एवं तारापुर पंचायत में पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें पशुओं के स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक औषधी का भी वितरण किया गया। संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा पशुपालकों को बताया गया कि किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होने पर पशु चिकित्सा एवं औषधीय के बारे में कार्यालय से संपर्क करेंगे। ताकि ससमय पशुओं को उचित इलाज किया जा सके।
मौके पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी हिरणपुर, एवं अन्य स्थानीय लोग उपस्थित थे।
