Spread the love

पाकुड़ (सुमित भगत) : आदिवासी बिरबाहा क्लब गम्हरिया द्वारा मंगलवार को हगम्हरिया मैदान में फुटबॉल की फाइनल मुकाबले आयोजित हुई। जिसमें महेशपुर टीम ने विशनपुर टीम को एक गोल से हराकर विजयी बने। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झामुमो युवा कारकर्ता जब्बार अंसारी व उप प्रमुख मेरी सोरेन ने विजेता टीम को 50 हजार व उप विजेता टीम को 20 हजार देकर पुरस्कृत किया।

उधर खेल के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुई। ख़िलाड़ी को सम्बोधित करते हुये जब्बार अंसारी ने कहा की खेल में हार जीत लगी रहती है , खेल को खेल की भावना से खेलने से सफलता आवश्य मिलती है ।वही मैदान के बाहर वृहत मेला लगा हुआ था। इस मौके परकलाम अंसारी, शिबधन मरांडी सरकार टुडू,आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।