Spread the love

पाकुड़ (सुमित कुमार )।अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पैनम लिंक पथ के बरमसिया गांव के समीप कोयला लदे अज्ञात डम्पर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना की सूचना मिलते ही थाना के एसआई मुकुल भगत, एसआई सुनील कुमार शर्मा दल बल के साथ मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सोनाजोड़ी भेज दिया है।और मामले की जांच में जुट गई। मृतक का अबतक शिनाख्त नहीं हो पाया है। मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात कोयला लदे डम्पर की चपेट में आने से उक्त व्यक्ति की मौत हुई है।

घटना स्थल पर मृतक की क्षतविक्षत शव को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। घटनास्थल को देखने से मालूम होता है कि डम्पर ने मृतक को करीब सौ फीट तक घसीटा है। जिसके कारण शव के कई छोटे छोटे टुकड़े सड़क पर जहाँ तहाँ गिरे हुए थे। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आगे की कारवाई में जुटी थी।

You missed