लिंग उत्तरदायी रोकथाम और बाल संरक्षण को लेकर सूचना
भवन सभागार में सेमिनार का आयोजन …
पाकुड़ ( रण बिजय गुप्ता संथाल ब्यूरो ) सूचना भवन सभागार में शैक्षिक संगठन तेरे देश होम्स एवं जिला बाल स्थानांतरण इकाई के संयुक्त तत्वाधान में gender responsive prevention “and response to child protection” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक पाकुड़ के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पाकुड़ द्वारा कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही शैक्षिक संगठन के प्रतिनिधि द्वारा भी कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। इसके उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों के द्वारा कार्यक्रम के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला गया। इस दौरान रिसोर्स पर्सन के रूप में प्रोफेसर जी मजूमदार एवं श्री शोभित बासु के द्वारा इस विषय पर काफी विस्तार से बतलाया। अंत में कार्यक्रम शामिल पदाधिकारी एवं प्रतिभागियों के बीच संबंधित विषय पर ओपन शोषण संचालित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई के सभी कर्मी जय प्रकाश इंस्टीट्यूट फॉर सोशल चेंज के प्रतिनिधि एवं बाल कल्याण समिति पाकुड़ चाइल्डलाइन प्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाई।
Related posts:
