दुमका में चल रहे प्रमंडल स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता में पाकुड़
जिले की बालिका टीम विजेता हुई..
साहिबगंज को हराकर पाकुड़ बना मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल
प्रतियोगिता का विजेता…
पाकुड़ ( रणविजय गुप्ता,संथाल ब्यूरो )आउटडोर स्टेडियम दुमका में मुख्यमंत्री आमंत्रण जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2022-23 का सफलता पूर्वक समापन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दुमका के पुलिस उप महानिरीक्षक, श्री सुदर्शन मंडल ने सम्मिलित होकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए फाइनल मैच के विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान किया। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी, दुमका ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हार ना मानना ही जीत की निशानी है खिलाड़ी तब नहीं हारता जबकि वह कोशिश करना छोड़ें। जिला परिषद उप अधीक्षक ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए छोटे-छोटे कमियों को दूर करने की नसीहत दी।
पर्यटन, कला, संस्कृति खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड, रांची के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन दुमका में आयोजित पांच दिवसीय प्रमंडलीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले की पुरुष एवं महिला वर्ग की टीम ने प्रमंडलीय में भाग लिया था। प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला पाकुड़ बनाम साहिबगंज के बीच खेला गया। जिसमें पाकुड़ ने साहिबगंज को 01-00 प्लेंटी से हरा कर विजेता बनी।
वहीं बालक वर्ग में फाइनल मुकाबला पाकुड़ बनाम गोड्डा के बीच खेला गया जिसमें 04 – 05 प्लेंटी सूट से गोड्डा विजेता बनी तथा पाकुड़ की टीम उपविजेता बनी। बालक एवं बालिका टीम राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता में दिनांक 26.12.2022 से 29.12.2022 तक शिरकत करेगी।
उपायुक्त महोदय श्री वरुण रंजन, उप विकास आयुक्त श्री शाहिद अख्तर, अनुमंडल पदाधिकारी श्री हरिवंश पंडित, जिला खेल पदाधिकारी श्री राहुल कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ के महासचिव सह पाकुड़ जिला फुटबॉल संघ के सचिव रणवीर सिंह, टीम प्रबंधक एम.डी शकील हक आदि ने बधाई दिया।