Spread the love

समाहरणालय सभागार में हुई जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक, अधिकारियों को दिया जरूरी दिशा निर्देश

शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक, माननीय राजमहल सांसद श्री विजय हांसदा की अध्यक्षता में की गई।

Advertisements

पाकुड़ (रणविजय गुप्ता, संथाल ब्यूरो)   पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार सांसद ने की समीक्षा, लंबित कार्यों को पूरा करने का दिया निर्देश । मौके पर उपायुक्त श्री वरुण रंजन, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री रजनीश कुमार, उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती संपा साह, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती जुली खिष्टमणि हेम्बम, सांसद प्रतिनिधि श्री श्याम यादव, जिला परिषद उपाध्यक्ष श्री अशोक भगत, सभी विधायक प्रतिनिधि उपस्थित थे

माननीय राजमहल सांसद श्री विजय हांसदा की अध्यक्षता में आहूत बैठक में उन्होंने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन पर क्रमवार समीक्षा की और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। इस क्रम में सबसे पहले उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गरांटी योजना (मनरेगा) की समीक्षा की। समीक्षा क्रम में सभी प्रखंडों का मानव दिवस सृजन के अपेक्षा अमड़ापाड़ा एवं पाकुड़ प्रखंड में प्रगति संतोषजनक नहीं रहने के कारण अमड़ापाड़ा के लिए विशेष कार्य योजना एवं क्रमवार पुनरीवृति हेतु निर्देश दिया गया तथा पाकुड़ प्रखंड को मानव दिवस सृजन की लक्ष्य प्राप्ति हेतु एवं कार्य के प्रगति करने हेतु अधिक से अधिक योजना में कार्य करने का निर्देश दिया गया।

स्वच्छ भारत मिशन के समीक्षा क्रम में सांसद ने कहा कि खराब चापाकल का शिकायतें मिलती होती रहती हैं। सांसद ने सभी प्रखंडों में सर्वे कराने का निर्देश दिया। 5 फरवरी तक किस पंचायत में कितने नलकूप खराब है उसका एक प्रतिवेदन बनाएं और ,उसे दुरुस्त करे। ताकि गर्मी के दिनों में आमलोगों को पानी की बेहतर सुविधा मिले।

बिजली विभाग की समीक्षा क्रम में सांसद ने बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को बेहतर करने का निर्देश दिया। कुछ दिनों में गर्मी आने वाली है इसको देखते हुए बिजली की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली, कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि अभी ग्रामीण क्षेत्रों में भी 20 घंटे बिजली मुहैया कराई जा रही है। उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता को एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया। उस व्हाट्सएप ग्रुप में सभी जनप्रतिनिधि लोगों को जोड़ने का निर्देश दिया। ग्रुप के माध्यम से जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्रों में बिजली से संबंधित समस्याएं इस में शेयर करेंगे, समस्याओं को त्वरित गति से निष्पादन करें।

सामाजिक सुरक्षा विभाग के समीक्षा क्रम में माननीय सांसद ने सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी से जानकारी लिए कि जिले में कुल कितने पेंशनधारी हैं, सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 1 लाख 8 हजार पेंशनधारी हैं। सभी पेंशनधारी को ससमय पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। सांसद ने कहां की जिले में कई ऐसे लोग हैं जिनका केवाईसी अपडेशन नहीं होने के कारण पेंशन के लाभ से वंचित है। वैसे लोगों को केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें।

इसके अलावा सांसद ने प्रधानमंत्री आवास योजना, शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना – एकीकृत वाटरशेड प्रबंधन कार्यक्रम, डिजिटल भारत भू अभिलेख आधुनिकीकरण –लंबित दाखिल खारीज, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं श्रमिक कल्याण को लेकर विस्तृत समीक्षा की। योजनाओं को ससमय पूर्ण कराए जाने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया गया। साथ ही योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के संबंध में संबंधित क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि को भी उसकी जानकारी दिए जाने को कहा ताकि कार्य गुणवत्तायुक्त हो सके।

माननीय सांसद ने बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन अगली बैठक से पूर्व शत प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कहा कि इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही न हो…

बैठक में सिविल सर्जन डॉ० मंटू कुमार टेकरीवाल, अपर समाहर्ता श्रीमती मंजू रानी स्वांसी, अनुमंडल पदाधिकारी श्री हरिवंश पंडित, ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी श्री संजय कुमार दास, जिला खनन पदाधिकारी श्री प्रदीप कुमार साह, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री मुकुल राज, जिला योजना पदाधिकारी श्री अनुप कुजुर, श्रम अधीक्षक श्री रमेश प्रसाद सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री महेश राम, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता श्री राहुल कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता श्री सत्यनारायण पातर समेत अन्य पदाधिकारीगण एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित थे

Advertisements

You missed