3 मार्च को डीडीएच में निशुल्क शिविर का आयोजन
पाकुड़ (सुमित कुमार) विश्व श्रवण दिवस (वर्ल्ड हियरिंग डे) के अवसर पर आगामी 3 मार्च 2022 को डीडीएच धुलीयान में निःशुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया जाएगा।उक्त जाँच शिविर में स्पष्ट सुनने में असमर्थ गरीब लोगों का जाँच किया जाएगा।सम्पूर्ण चेकअप की मुफ्त व्यवस्था ओर सुनने की मशीन दी जाएगी । डीडीएच प्रबंधन ने बताया कि ऐसे जरूरतमंद लोग जिन्हें सुनाई में परेशानी हो रही हो तो निश्चितरूप से 3 मार्च 2022 को डीडीएच नरसिंह होम धुलियान में आ कर इसका लाभ ले।डीडीएच के द्वारा प्रायः निस्वार्थ भावना से इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते हैं।ताकि जरूरत मंद लोगों को मुफ्त में सेवा दिया जा सके।
