Spread the love

पाकुड़ प्रखंड सभागार में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रखंड के सभी डीलरों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी  ने बैठक की…

पाकुड़ : रणविजय गुप्ता (संथाल ब्यूरो ) : सोमवार को पाकुड़ प्रखंड सभागार में अंत्योदय कार्डधारकों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पाकुड़ प्रखंड के सभी डीलरों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी  हरिवंश पंडित ने बैठक की।

Advertisements

अनुमंडल पदाधिकारी  हरिवंश पंडित ने कहा कि जिला प्रशासन की मंशानुरूप अंत्योदय कार्डधारकों का निःशुल्क जांच व इलाज मुहैया कराने के लिए आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। जिसमें सभी का सहयोग जरूरी है। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी कार्डधारियों का आयुष्मान कार्ड बनवाने का निर्देश डीलरो को दिया। उन्होंने कहा कि सभी नजदीकी प्रज्ञा केंद्र में सभी कार्डधारियों का अप्लाई करवाएं। 15 फरवरी तक आयुष्मान कार्ड में शत प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त करें।

बैठक में सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री संजय कुमार दास, प्रखंड विकास पदाधिकारी मो० शफीक आलम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पाकुड़ डॉ के. के.सिंह, डॉ अमित कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed