पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ ने विधायक सविता महतो को सौपा पांच सूत्री मांग पत्र…
न्यूज डेस्क : सुदेश कुमार
विधायक सविता महतो के कदमा उलियान स्थित आवास में पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ ने विधायक को सरकार के समक्ष प्रस्तावित करने के सम्बन्ध में पांच सूत्री मांग पत्र सौपा। मांग पत्र में उन्होंने कहा पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ पारदर्शी व जवाबदेही बनाने एवं ग्राम पंचायत प्रबंधन हेतु पंचायत स्तर पर वर्ष 2016 में विज्ञापन के तहत रिक्तियां निकाला गया जिसमें प्रत्येक पंचायत में चार-चार प्रतिभागी का चयन किया जाना था। सभी स्वयंसेवको द्वारा 2016 से अपने पंचायत के सभी तरह के केंद्र और राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजना को धरातल पर उतरने में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं।
उक्त कार्य के एवज में एक निश्चित प्रोत्साहन राशि ससमय उपलब्ध नहीं होती है जो महंगाई के इस जमाने में पर्याप्त नहीं है जिससे हमारे परिवार की स्थिति दयनीय हो चुकी है। वर्तमान में हम सभी पंचायत सचिवालय संघ के सदस्य हमारे प्रदेश कमेटी के निर्देशानुसार अनिश्चितकालीन हड़ताल में है। क्योंकि जिस तरह राज्य सरकार अन्य विभागों में कार्यरत कर्मियों जैसे जल सहिया, श्रमिक मित्र, उद्यान मित्र एवं किसान मित्र जिसकी चयन प्रक्रिया हमलोगों से भिन्न है उक्त सभी मांगों पर सरकार गंभीर एवं कार्यनवत है। मौके पर अध्यक्ष बुधु मांझी, सचिव अजय कुमार गोप, कोषाधयक्ष बंकीम चंद्र दास एवं ईचागढ़ विधानसभा के चारो प्रखंड के स्वयंसेवक उपस्थित थे।