पर्यावरण पहल के द्वारा पटमदा के प्रोजेक्ट महिला उच्च विद्यालय में वृहत पौधरोपण सह पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन…
पटमदा:नवीन प्रधान
आज दिनांक 12/08/2023 को पर्यावरण पहल के द्वारा पटमदा के प्रोजेक्ट महिला उच्च विद्यालय में वृहत पौधरोपण सह पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 100 औषधीय पौधे और फलदार पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि खादी ग्रामोद्योग आयोग के पूर्वी क्षेत्र के चेयरमैन श्री मनोज कुमार सिंह जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भा ज पा नेता मुचीराम बावरी जी उपस्थित रहे। कार्यक्रयम में औषधीय पौधे संजय अग्रवाल जी के द्वारा दिये गए और राही ट्रस्ट के द्वारा बच्चियों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। औषधीय पौधे और फलदार पौधों में लेमन ग्रास, इलाइची, निम्बू, अजवाइन, पान, गिलोय, पत्थरचट्टा, आमला, अपराजिता, कदम, अमरूद , आम, कुसुम , पीपल, केला और बरगद के पेड़ लगाए गए।
कार्यक्रम की शुरुवात बच्चों ने पारंपरिक तरीके से अतिथियों का स्वागत कर के किया। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका झा जी ने अपने संबोधन में कहा कि स्कूल की सभी बच्चीयों में खेद कूद की अपार प्रतिभा है साथ ही उनमें प्रकृति के प्रति प्रेम भी है। बच्चियों ने प्रदर्शनी में बांस से बने गुलदस्ते,झाड़ू, सोहराई पेंटिंग, मिथिला पेंटिंग, स्वछ-बिन,अमृत कलश जैसे पर्यावरण अनुकूल चीजों को रखा है।
विशिस्ट अतिथि मुचिराम बावरी जी ने कहा कि प्रकृति अभी यदि थोड़ी बची है तो देश के गांव में है। शहर में तो हम सभी ने पर्यवरण का नाश विकास के नाम पर किया है। पर्यावरण पहल ने जागरूकता अभियान को ले कर जो जनमानस को पर्यावरण हनन की तस्वीर दिखाने का कार्य किया है उसमे हम सभी को उनका सहयोग करना चाहिए क्योंकि यदि हम अभी भी सजग नही हुए तो शायद प्रकृति हमे भविष्य में बड़ा घाव दे सकती है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज सिंह जी ने कहा कि स्कूल की सभी बच्चीयों को पर्यावरण के विषय पर जानकारी इक्कठी करनी चाहिए , साथ ही अपने गांव में जा कर इसके प्रति जागरूकता फैलानी चाहिए। बच्चीयों से संवाद के दौरान उन्होंने पूछा कि यदि हम 10 मिनट के लिए हवा को रोक दिया जाए तो क्या होगा। सभी का एक ही जवाब था – हम मर जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष लगभग 16 अरब पेड़ काटे जा रहे हैं और लगाय जाते है लगभग 2 अरब। यानी कि भविष्य में कार्बन डाइऑक्साइड की ज्यादा मात्रा होना तय है जो हमारे आने वाले पीढ़ी के मृत्यु का कारण बनेगी। ये हम सभी की जिम्मेदारी है कि अब हम पर्यावरण को बचाने के लिए पहल करें।
कार्यक्रम का संचालन अमरनाथ सिंह और धन्यवाद ज्ञापन अमित मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल राय, गुरजीत सिंह, अशोक सिंह, विकास साहिनी, मनोज सकुजा, सुनीता सचदेवा, स्कूल के शिक्षक गण एवं स्कूल की 80 बच्चियां उपस्थित रहीं।