Spread the love

पटना : सीएम ने दिया गांधी मैदान सौगात, 51,389 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र

✍️  …संजय कुमार विनीत

बिहार के सीएम नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम और मंत्रियों ने अपने हाथों से स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित एक समारोह में 51,389 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। ये सभी BPSC TRE-3 उतीर्ण शिक्षक अभ्यर्थी हैं।

सबसे पहला नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथाें दिलवाया गया। सीएम ने अरवल की नूतन कुमारी को पहला नियुक्ति पत्र दिया। बताया गया कि नूतन कुमारी गुड़गांव में एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करती थीं। अपनी जॉब को छोड़कर वो बिहार में बीपीएससी शिक्षिका बनी हैं।नूतन कंप्यूटर साइंस की टीचर बनी हैं।

पटना का गांधी मैदान एकबार फिर से BPSC शिक्षकों से खचाखच भरा दिखा। गांधी मैदान में BPSC TRE-3 के 10,739 नवनियुक्त शिक्षकों को उनका नियुक्ति पत्र मिला। गांधी मैदान में पटना, नालंदा, अरवल, सारण, वैशाली, जहानाबाद और मुजफ्फरपुर व भोजपुर के शिक्षक मौजूद रहे जिन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया। शेष 30 जिलों के शिक्षकों को उनके जिलों में ही नियुक्ति पत्र बांटा गया। कुल 51 हजार 389 शिक्षकों को उनका नियुक्ति पत्र दिया गया ।

सीएम नीतीश कुमार ने इशारे ही इशारों में राजद पर हमला बोला। सीएम ने पूर्व में बिहार में चली सरकार की आलोचना करते हुए कहा- हमलोगों ने शिक्षा के क्षेत्र में जितना काम किया उसमें सरकार के कुल बजट में 22 प्रतिशत से अधिक शिक्षा में दिया। अब 22 प्रतिशत से भी अधिक इस क्षेत्र में होना संभव है। हमलोग शिक्षा के क्षेत्र में खूब काम करना चाहते हैं। उन्होंने लड़कियों को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ते देखकर उनकी तारीफ की और कहा कि अब लड़कियां भी लड़कों के बराबर है।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा- ‘पहले पटना में भी शाम में भी कोई बाहर निकलता था ? बेकार था । अब लड़का हो या लड़की, सब जाते हैं‌ । उन्होंने पत्रकारों से आग्रह किया कि पुराना दिन याद रखिए जब कोई बाहर नहीं निकलती थी। अब महिला रात तक बाहर निकलती है। काफी सुविधा अब हो गयी है‌ ।

You missed