पानी की समस्या अविलंब दूर करे प्रबंधन, नहीं तो होगा आंदोलन डाॅ. आशीष कुमार
नकारी कॉलोनी में पेयजल के लिए मचा त्राहीमाम, 20-25 दिनो से बंद है पानी की सप्लाई, दूर-दराज क्षेत्रों से ग्रामीणों को लाना पड़ रहा है पानी…
रामगढ़ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)
गर्मी के दस्तक के साथ ही नकारी कॉलोनी में पेयजल के लिए त्राहीमाम मचा हुआ है। इस काॅलोनी में पतरातू वाटर सप्लाई के द्वारा पानी की आपूर्ति की जाती है। लेकिन करीब 20-25 दिनों से पानी की सप्लाई बंद है। जिसके कारण लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा है। पेयजल के लिए यहां के ग्रामीणों को 2-3 किमी दूरी तय करना पड़ है। जहां घंटो इंतजार के बाद ग्रामीणों को पानी मिल पाता हैैं। पानी के दौड़-भाग में लोगों की दिनचर्या ही खराब हो गई। प्रतिदिन दो-तीन घंटा लोगों का पानी की खोज में समय बीत रहा हैं।
कोल माइंस वर्कर्स यूनियन के क्षेत्रीय सचिव सह ऑल झारखंड रैयत विस्थापित प्रभावित मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार ने प्रेस बयान जारी गई। डॉ अशीष कुमार ने कहा कि नकारी कॉलोनी (एके कोलियरी) में लगभग एक माह से पानी की सप्लाई बंद होने के कारण ग्रामीणों को पेयजल के लिए भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी चिलचिलाती धूप में ग्रामीणों सहित मैं खूद और मेरा परिवार 3 किमी दूरी तय कर जलमीनार से पानी ढोने को विवश हैं।
इतना ही नहीं ग्रामीणों द्वारा पेयजल के लिए सौंदा मुख्य पथ एकता क्लब की ओर रूख कर रहे हैं। उन्होंने सीसीएल प्रबंधन से अविालंब नकारी कॉलोनी में पीने की पानी सप्लाई सुचारू रूप से कराने की मांग की है। ताकि ग्रामीणों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े।
श्री कुमार कहा कि प्रबंधन मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए। अविलंब पानी की सप्लाई सुचारू रूप से कराए। अन्य ग्रामीण बाध्य होकर आंदोलन का रूख अख्तिार करेगी। जिसमें हमारी यूनियन बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी।