Spread the love

रामगढ़ में रोज़ बढ़ते अपराधों से जनता भयभीत, हालात नहीं सुधरे तो भाजपा सड़क पर करेगी आंदोलन

Advertisements
Advertisements

अपराधियों और सरकार का गठबंधन हीं राज्य में बढ़ते अपराधिक घटनाओं का मुख्य कारण प्रवीण मेहता…

रामगढ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)

जिले के रामगढ़ थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित होटल शिवम इन के परिसर में संचालित ज्वेलरी शॉप से दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर हुई लूट ओर आए। दिन के उजाले होती गोलीबारी की घटना पर भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान रामगढ़ जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता ने असंतोष व्यक्त की गई। इसे महागठबंधन सरकार की विफलता बताया गया। इसके साथ ही ऐसी घटनाओं को अपराधियों औंर महागठबंधन सरकार के बीच हुए गठबंधन का नतीजा बताया गया। प्रेंस विज्ञप्ति जारी की गई।

भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान जिलाध्यक्ष रामगढ़ जिले में विगत दिनों बिजूलिया पुल औंर रानीबागी दोनो जगह दो अलग अलग व्यवसाई पर गोलीबारी हुई। जिसमें एक गंभीर रूप से घायल व्यवसाई आज भी इलाजरत हैं। उसके कुछ दिन बाद हीं जिले के सबसे व्यस्ततम क्षेत्र थाना चौक के करीब दिनदहाड़े गोलीबारी करते हुए। कुछ अपराधी बेखौफ होकर एलआईसी ऑफिस से बैंक में जमा करवाने जा रहें। लाखो रुपए लूट लेते हैं जिसमे एक गार्ड को गोली भी लगती हैं। आए दिन कभी भुरकुंडा में तो कभी पतरातू तो कभी रामगढ़ में व्यवसाइयों पर अथवा उनके प्रतिष्ठान पर अपराधियों द्वारा हो रहे हमलों से पूरा व्यवसाई वर्ग चिंतित और खौफ में हैं। घटनाओं के बढ़ने का कारण कांडों का उद्भेदन न होने जैसी प्रशासनिक चूक तो है हीं पर उससे कहीं ज्यादा अक्षम,अनुभवहीन और भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हेमंत सोरेन की सरकार भी जिम्मेवार है जो पैसे लेकर बाबुओं की ट्रांसफर पोस्टिंग और तस्करी में व्यस्त हैं। उन्होंने सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए। प्रवीण मेहता ने कहा कि अगर रामगढ़ प्रशासन जल्द हीं इन सभी घटनाओं का उद्भेदन कर घटना में शामिल अपराधियों को चिन्हित कर कार्यवाही नही करती हैं।

रामगढ़ जिले में भाजपा कार्यकर्ता सभी व्यवसाइयो और आम जनमानस के हित हेतु सड़क से सदन तक तीव्र आंदोलन करने को तैयार हैं। जिसके जिम्मेवार सत्ता में बैठे अंधी और बाहरी सरकार होगी। आज पूरे झारखंड में लूट,बलात्कार,हत्या और घोटालों से आम जनता त्रस्त हो चुकी है जिसका जवाब जनता आगामी विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन को सत्ता से उखाड़ कर देगी।

उक्त मौके पर जिला प्रभारी शशिभूषण भगत,वरिष्ट नेता रंजीत सिन्हा,महामंत्री प्रो.खिरोधर साहू,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू चतुर्वेदी,मंत्री सह मुखिया राजेंद्र कुशवाहा,सांसद प्रतिनिधि प्रकाश मिश्रा,नारायण चंद्र भौमिक,रविंद्र शर्मा,कोषाध्यक्ष दीनदयाल साहू,मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी,संतोष शर्मा,प्रवीण सोनू,धीरज साहू,मणिशंकर ठाकुर,दीपक सोनकर एवं नमेंद्र चंचल इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisements