Spread the love

झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ जिला कमेटी ने डीईओ को ज्ञापन सौंप कर बढ़ा हुआ मानदेय भुगतान करने की मांग की…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements

सरायकेला। झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ सरायकेला-खरसावां का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष विजय लेंका के नेतृत्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा से मिलकर ज्ञापन सौंपा। सौंपे ज्ञापन में उन्होंने बताया कि प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की अधिसूचना एवं झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक के आदेश के बावजूद भी सरायकेला-खरसावां जिले के आकलन उत्तीर्ण सहायक अध्यापकों को 10% वृद्धि और सभी सहायक अध्यापकों को 4% वार्षिक वृद्धि का लाभ नहीं दिया जा सका है। मार्च 2024 महीने में होली, ईद एवं गुड फ्राइडे जैसे त्योहार के मौके पर भी सहायक अध्यापकों की उपेक्षा की गई है।

जो असहनीय पीड़ा एवं जिला स्तर के पदाधिकारी के द्वारा सहायक अध्यापकों की उपेक्षा को दर्शाता है। उन्होंने बैठक में लिए गए निर्णय का हवाला देते हुए बताया कि आकलन पास सहायक अध्यापकों को 10% और सभी सहायक अध्यापकों को चार प्रतिशत वार्षिक वृद्धि का लाभ जल्द से जल्द दिया जाए। अन्यथा की स्थिति में सभी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

मौके पर संघ के जिला संयोजक साकेत शेखर, उपाध्यक्ष रुद्र प्रताप महतो, महासचिव विक्रम शाहदेव, सचिव शंकर बारिक, कोषाध्यक्ष गदाधर महतो एवं सरायकेला प्रखंड अध्यक्ष जयराज दास सहित दर्जनों की संख्या में सहायक अध्यापक मौजूद रहे।

Advertisements

You missed