बेल्ट से काली गीली डस्ट गिरने से भड़के लोग,टाटा स्टील गम्हरिया गेट नंबर 3 पर राहगीरों ने लगाया जाम
रिपोर्टर – जगबंधु महतो
सरायकेला-खरसावां : टाटा स्टील गम्हरिया के तीन नंबर गेट पर रविवार को भारी हंगामा देखने को मिला जब दुग्धा पंचायत के कुछ युवा रास्ते से गुजरते समय कंपनी के बेल्ट से गिरी काली गीली डस्ट के कारण आक्रोशित हो उठे। युवकों के कपड़े पूरी तरह खराब हो जाने के बाद उन्होंने कंपनी गेट को जाम कर दिया और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे युवाओं का कहना है कि टाटा स्टील गम्हरिया लगातार प्रदूषण फैला रही है। स्थानीय निवासी पवन प्रधान ने आरोप लगाया कि कंपनी बेल्ट से निकलने वाली धूल से राहगीरों को बार-बार परेशानी झेलनी पड़ती है लेकिन आज तक कोई ठोस समाधान नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि काले धूल के कारण घरों की दीवारें, पेड़-पौधे और जलस्रोत भी बुरी तरह प्रदूषित हो चुके हैं। प्रदर्शनकारी युवाओं ने चेतावनी दी कि यदि कंपनी प्रबंधन जल्द वार्ता कर स्थायी समाधान नहीं करता है तो गेट जाम जारी रहेगा और आंदोलन को और भी उग्र किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने यह भी याद दिलाया कि प्रदूषण के मुद्दे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और विधायक कई बार आवाज उठा चुके हैं लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।
Related posts:
