Spread the love

लाडली बेटियों को आशीर्वाद देने के लिए बहरागोड़ा के लोग उत्साहित हैं  : डॉ दिनेशानंद गोस्वामी

7 मार्च को बहरागोड़ा में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह के भव्य पंडाल निर्माण का आज भूमि पूजन हुआ

बहरागोड़ा संवाददाता : देबाशीष नायक

बहरागोड़ा । 7 मार्च को बहरागोड़ा में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह समारोह हेतु बनने वाले भव्य पंडाल निर्माण का आज भूमि पूजन सम्पन्न हुआ। सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में बहरागोड़ा के शाखा मैदान में पंडित सुमन मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ  भूमि पूजन कराया। भारतीय जनता के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा सामूहिक विवाह समारोह के संरक्षक डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने सभी देव- देवियों को नमन कर सामूहिक विवाह समारोह के सफलता हेतु उनसे प्रार्थना किया। भूमि पूजन के पश्चात 7 मार्च के सामूहिक विवाह समारोह की तैयारी को लेकर बैठक हुआ जिसमें कार्यकर्ताओं सहित सभी 20 जोड़ी वर-कन्या तथा उनके माता- पिता सम्मिलित हुए। विवाह समारोह में सम्मिलित होने के लिए 15 हजार अतिथियों को निमंत्रण भेजा जाएगा। विवाह कार्यक्रम महिला कार्यकर्ताओं की अगुवाई में सम्पन्न होगा। विवाह समारोह में प्लास्टिक तथा पोलिथिन का उपयोग नहीं होगा। कन्याओं को दैनंदिन उपयोग की वस्तुयें भेंट में दी जाएगी। विवाह के लिए 20 अलग-अलग मंडप बनाये जायेंगे। विवाह के पश्चात 15 हजार अतिथियों के लिए शाकाहारी स्वादिष्ट भोजन कराने की व्यवस्था की जाएगी। सभी दुल्हा घरेलु हिंसा में सम्मिलित न होने, पर्यावरण संरक्षण करने तथा किसी भी तरह के नशीले पदार्थ का सेवन न करने का मंडप में संकल्प लेंगे। बैठक में आयोजकों ने विस्तार से सभी वर एवं कन्यायो तथा उनके माता-पिता को विवाह समारोह हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक को संबोधित करते हुए डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि लाडली बेटियों को आशीर्वाद देने के लिए बहरागोड़ा के लोग काफी उत्साहित हैं। बहरागोड़ा की जनता का असीम स्नेह के कारण लगातार 9 वर्षों से गरीब माता-पिता के सुपुत्रियों का विवाह समारोह आयोजित हो रहा है। उन्होंने कहा कि 7 मार्च को बहरागोड़ा में सामाजिक समरसता का एक अनोखा दृश्य दिखाई देगा जहां जाति से उपर उठकर सम्पूर्ण समाज लाडली बेटियों के कन्यादान में उपस्थित होगा। विवाह के पूर्व वर एवं कन्याओं के गांवों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। बैठक का संचालन मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर ने किया। बैठक को रंजीत बाला, सुमन कल्याण मंडल, बाप्तु साव, गौरीशंकर महतो, देवाशीष दास, मनोज गिरी, विभाष दास,  बलराम मुंडा, पंचानन मुंडा, श्रीवत्स घोष, नलिन मुंडा, रोहित कुईला, ज्योत्सना बेरा, काजल महाकुड़, बिना पात्र, कृष्णा पाल, मामोनी दास, मीता दत्त, मोनालिसा माइति, डोली मुर्मू, मौमीता माइति , तपन पंडा आदि ने संबोधित किया।बैठक में विशेष रुप से मंजुला पोलाई,निहारिका मानना, रतन दास,हेमकांत भुइयां,उत्पल पैरा,ननिगोपाल साव,शैलेन्द्र नाथ पाल,मनोज पाल,गिरिधारी कुंडू,बलराम मुंडा,नलिन मुंडा,राजेंद्र नाथ सिंग,दीपक घोष,टिंकू मंडल,माधव पाल,तरुण बेरा,दीपांकर साव,सनत भगत,कमलेश साव,समीर सेनापति,स्वरूप सीट,प्रबीर बेरा ,पदमोलोचन मानना,समर दास,सुखदेब मुंडा,मलय मैती,निर्मल जाना,दिबाकर शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे.

You missed