Spread the love

सशस्त्र सीमा बल के तत्वाधान में प्लम्बिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ…

अर्जुन कुमार नामकुम:रांची/अनगड़ा । स्थित 26वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा श्री एस. डी. शेरखाने, कमांडेंट के नेतृत्व में आज “नागरिक कल्याण कार्यक्रम” के अंतर्गत डी समवाय के कार्य क्षेत्र में आने वाले दूर दराज के गांवों जिसमें ईचाडीह, गंतुरा, बड़ी निजकेल, जिलिंग केला, लेप्सर, लुपुंगडीह, उलिहतु, चराडीह, गेरने इत्यादि से लाभार्थियों का चयन करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाने और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सात दिवसीय प्लम्बिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

कार्यक्रम का उद्घाटन श्री एस डी शेरखाने (कमाडेंट) ने आज दिनांक 23/01/2024 को डी” समवाय उलिहातु में किया| उद्घाटन समारोह में श्री रिजेन पूर्ति (मुखिया बड़ी निजकेल),निरीक्षक कपिल नागर (समवाय प्रभारी), प्रशिक्षकगण, कार्मिक, प्रशिक्षु लाभार्थी और ग्रामीण उपस्थिति थें| यह प्रशिक्षण दिनांक 23 से 30 जनवरी 2024 तक “डी” समवाय उलिहातु में कराया जाएगा। इस प्रशिक्षण में ग्रामीण क्षेत्र से आए कुल 20 प्रशिक्षु भाग ले रहें हैं।

श्री एस डी शेरखाने (कमाडेंट) ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए बताया कि, सशस्त्र सीमा बल हमेशा जनता के बीच रह कर कार्य करती रही हैं, और उनके उत्थान हेतु समय समय पर विभिन्न नागरिक कल्याण कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य करती रही हैं। उन्होंने ग्रामीणों से इन नागरिक कल्याण कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का निवेदन किया।साथ ही ग्रामीणों को स्वरोजगार करने के लिए प्रोत्साहित भी किया ।

Advertisements

You missed