Spread the love

सरायकेला के दिवानसाही तलवारबाजी  मामले में पुलिस ने 16 लोगों को किया गिरफ्तार, तीन की हालत अभी भी गंभीर..

सरायकेला : संजय मिश्रा

सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र के दिवानसाही में रिंकी दित व ममता देहुरी पक्ष के बीच राशन दुकान में ग्राहकों की खींचातानी को लेकर सोमवार को तलवारबाजी हुई थी। जिसमें दोनों पक्षों से करीब सात से आठ लोग घायल हुए थे। इस मामले में सरायकेला पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। रिंकी दित के पक्ष के 15 व ममता देहुरी के पक्ष से एक लोग की गिरफ्तारी हुई है। मारपीट व एक दूसरे पर जानलेवा हमला करने के मामले में रिंकी दित व ममता देहुरी की ओर से एक दूसरे के खिलाफ सरायकेला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मारपीट के मामले में रिंकी दित पक्ष के तीन लोग गंभीर रुप से घायल है जिनका इलाज रिम्स में चल रहा है।

यहां बता दें कि दिवानसाही के रहने वाले स्व गुलु देहुरी का परिवार व स्वरूप दित के परिवार के साथ काफी दिनों से विवाद चल रहा था। विवाद का कारण दुकानदारी के दौरान ग्राहकों को अपनी ओर खींचना बताया जा रहा है। दुकानदारी के विवाद पर सोमवार सुबह दोनों परिवार के बीच मारपीट हुई थी। जिसमें दोनों परिवारों के सदस्यों को हल्की चोटें आयी थी। सोमवार शाम करीब चार बजे मारपीट ने हिंसक रूप ले लिया। जिससे तलवार, लाठी डंडे से एक दूसरे पर हमला करने लगे।

घटना में स्वरूप दित 43 वर्ष, पत्नी रिंकी दित 37 वर्ष, उर्मीला देवी 55 वर्ष, कुणाल सिंह 18 वर्ष, श्रेया दित 15 वर्ष घायल हो गये थे। सोमवार की शाम को अचानक दो दर्जन की संख्या में युवक पहुंचे और मारपीट शुरू हो गयी, जिसमें देहुरी परिवार द्वारा महिलाओं के साथ बदसलुकी करने व मारपीट करने का आरोप लगाया है जबकि दित परिवार ने दूसरे पक्ष पर तलवार, लाठी से मारपीट करने का आरोप लगाया है। सरायकेला थाना प्रभारी अर्जुन उरांव ने बताया कि दुकानदारी को लेकर हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें 16 लोगों की गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Advertisements

You missed