रेलवे साइट पर लेवी मांगने और मजदूरों के साथ मारपीट करने के आरोप में पांच कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार
रिपोर्टर – जगबंधु महतो
सरायकेला – खरसावां : जिले के खरसावां थाना क्षेत्र अंतर्गत आमदा ओपी क्षेत्र में रेलवे साइट पर लेवी मांगने और मजदूरों के साथ मारपीट करने के आरोप में पांच कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद की हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये जिले के एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि दिनांक 24 मार्च 2025 की रात 6-7 अज्ञात अपराधियों ने रेलवे साइट पर सो रहे मजदूरों के साथ मारपीट की और पिस्टल दिखाकर ठेकेदार से रंगदारी की मांग की। आरोपियों ने पश्चिमी सब जोनल कमिटी, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नाम से लेटरहेड पर 10 प्रतिशत रंगदारी/लेवी की मांग की और कंपनी के मुंशी को लगातार फोन कर धमकाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए 25 मार्च 2025 को खरसावां थाना में कांड संख्या 30/2025 दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की गई। एसआईटी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस, धमकी देने में प्रयुक्त मोबाइल फोन (6), पश्चिमी सब जोनल कमिटी के नाम से जारी लेटरहेड पर्चा, एक मोटरसाइकिल और धमकी देने के लिए प्रयुक्त सीम कार्ड (दांत से चबाया हुआ) जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अभिनाष हासदा उर्फ जितेन हासदा (चिटपील, टोकलो, पश्चिमी सिंहभूम), धर्मेन्द्र लागुरी उर्फ कलुवा डॉन उर्फ शत्रु उर्फ डी.के. भईया उर्फ तमरिया (द्वारफारम, टोकलो, पश्चिमी सिंहभूम), सुभाष दोराई उर्फ समाधान (लांडूपदा, कराईकेला, पश्चिमी सिंहभूम), अभिनाष कुमार सिंहदेव उर्फ अंशु सिंहदेव (केरा, चक्रधरपुर, पश्चिमी सिंहभूम) तथा राजकुमार जोंकों (धतकीडीह, कराईकेला, पश्चिमी सिंहभूम) के रूप में की गई है। गिरफ्तार अपराधियों पर पहले से कई संगीन मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या, रंगदारी, मारपीट, आर्म्स एक्ट, सीएलए एक्ट और अन्य गंभीर अपराध शामिल हैं। छापामारी दल में सरायकेला एसडीपीओ समीर सवैया, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, आमदा ओपी प्रभारी रमन कुमार विश्वकर्मा, तिरुलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार, पु.अ.नि. रामरेखा पासवान, खरसावां थाना सेट-01, आमदा ओपी के रिजर्व गार्ड तथा सरायकेला-खरसावां तकनीकी शाखा शामिल थे। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं और स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन की तत्परता की सराहना की है।
