Spread the love

पोटक के हाता मे ओबीसी पिछड़ा वर्ग के द्वारा विशेष बैठक का आयोजन…

 

जमशेदपुर /पोटका  अभिजीत सेन।

Advertisements
Advertisements

पोटक विधानसभा क्षेत्र के हाता में ओबीसी पिछड़ा वर्ग द्वारा नवद्वीप दास के नेतृत्व में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मौजूद ओबीसी पिछड़ा वर्ग के लोगों ने एक स्वर में झामुम प्रत्याशी संजीव सरदार को समर्थन देने की बात कही।मौके पर ओबीसी पिछड़ा वर्ग के लोगों ने कहा कि झारखंड बनने से पहले बिहार राज्य में ओबीसी पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वाले विभिन्न मूलवासी समाज जैसे वैष्णव, सुंडी, गोप, कुम्हार, कम्हार, कैवर्त, तांती, कुड़मी आदि को 27% आरक्षण का लाभ मिलता रहा। परंतु विडंबना यह है कि अलग झारखंड राज्य गठन के बाद राज्य में भाजपा शासन काल के तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के शासनकाल में झारखंड विधानसभा में उक्त 27 प्रतिशत आरक्षण को घटकर 14% आरक्षण कर दिया गया।

उस समय राज्य के विभिन्न जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन के माध्यम से विरोध जताया कि ओबीसी पिछड़ा वर्ग को मिलने वाला 27% आरक्षण को नहीं घटाया जाए, लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने हमारी मांगों को खारिज कर दिया। वही वर्ष 2019 की झारखंड विधानसभा चुनाव में झामुमो महागठबंधन की सरकार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की नेतृत्व में बना तब पुनः बहाल करने की मांग राज्य के मुख्यमंत्री से किया गया। वर्ष 2022 को झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर पिछड़ा वर्ग के लिए 27% आरक्षण की विधायक को पारित किया गया।

इसीलिए ओबीसी पिछड़ा वर्ग ने तय किया है कि इस विधानसभा चुनाव में जिसने पिछड़ा वर्ग का आरक्षण घटाया था उनको सबक सिखाते हुए और जिन्होंने ओबीसी आरक्षण को पुनः बढ़ाया है उनका समर्थन करेंगे। बैठक में मौके पर मुख्य रूप से भूपति भूषण महतो, उत्पल मंडल, नवदीप दास, गदाधर भकत, पंकज कुमार भकत समेत काफी संख्या में ओबीसी पिछड़ा वर्ग के लोग मौजूद रहे।

Advertisements

You missed