Spread the love

Jamshedpur/Potka जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो द्वारा आज हाता स्थित संपर्क कार्यालय में एक दिवसीय जनता दरबार का आयोजन किया गया l जनता दरबार में डुमरिया, नारदा, हरिना, आसन बनी, कोवाली आदि क्षेत्रों से लोग विभिन्न समस्याओं को लेकर सांसद विद्युत वरण महतो के संपर्क कार्यालय में पहुँचे l

मैं आपको बता दूं कि जमशेदपुर संसद विद्युत वरण महतो द्वारा विभिन्न समस्याओं को सूचीबद्ध किया गया l और सांसद द्वारा सभी लोगों को आश्वासन दिया गया l कि युद्ध स्तर पर आपकी समस्याओं का समाधान कर आपको सूचित किया जाएगा l वही पिछले दिनों जुड़ी में मारपीट, वृद्धा पेंशन, आवास, सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, वैक्सीनेशन, राशन कार्ड, आधार कार्ड आदि से संबंधित कई समस्याएं लोगों ने सांसद के समक्ष रखें सभी समस्याओं को एक टीम बनाकर उनका निराकरण करने का की बात संसद द्वारा कही गई l
सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी सड़कें नहीं बन पाई हैं l वहां के लोग आज भी दैनिक जीवन गुजर-बसर कर रहे हैं l कार्तिक सरदार, माधव हेंब्रम, बादल किशोर सीट एवं कल्याण मंडल ने पोरसा गोड़ा चौक से जीलिंगोड़ा गवार कोचा होते हुए तिलआईडी चौक तक प्रधानमंत्री सड़क निर्माण को लेकर आवेदन दिए साथ ही कोवाली क्षेत्र के नवाग्राम से देवली चौक तक 2 किमी कालीकरण
2. जानमडीह चौक से बाजार गोंडा होते हुए कायरा साई तक 4 किमी कालीकरण
3. कायरा साईं गुडला नदी पर पुलिया का निर्माण
4. जानम डीह आगार तालाब पर स्नान घाट का निर्माण

5.झालियावेड़ा ग्राम के तालाब पर स्नान घाट निर्माण

सांसद ने भी आश्वासन दिया कि बहुत जल्द इन सड़कों को सूचीबद्ध कर कालीकरण करा दिया जाएगा जनता दरबार में भाजपा के पूर्व विधायक मेनका सरदार जमशेदपुर महानगर अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला मंत्री मनोज कुमार सरदार बीनानंद सिरका उपेंद्र सरदार दुखनी माई सरदार रवींद्रनाथ सरदार खेला राम बेसरा विश्वनाथ मुखी कार्तिक सरदार बादल सीट संतोष भांज सुसेन सरदार सुनील दिग्गी विवेक श्रीवास्तव अपूर्व मंडल बॉबी साब सनत सी सामोल प्रधान आदि उपस्थित रहे

Advertisements

You missed