पोटका – पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दीपोखर ब्रांच के नेताजी सुभाष पब्लिक इंग्लिश स्कूल द्वारा बच्चों को ऑनलाइन परीक्षा से वंचित रखने तथा ऑनलाइन ग्रुप से रिमूव करने के मामले पर नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल में अभिभावक, स्कूल प्रबंधन एवं विधायक के बीच बैठक आयोजित की गई l
मैं आपको बता दूं कि बैठक में स्कूल के बच्चों का अभिभावक स्कूल प्रबंधक एवं विधायक जी के बीच हल्दीपोखर ब्रांच के नेताजी सुभाष पब्लिक इंग्लिश स्कूल मैं अभिभावकों द्वारा हो रही विभिन्न समस्याओं को रखा गया l स्कूल बच्चों का अभिभावकों की मांग थी कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा जबरजस्ती सब क्लास का बच्चों के अभिभावकों से पूरा बुक का सेट खरीदने के लिए बाध्य किया गया जबकि ऑनलाइन क्लास में दो तीन विषय ही पढ़ाया जाता है l बाकी बुक्स नहीं पढ़ाए जाते हैं l अभिभावकों ने जब पूरा बुक का सेट लेने से इनकार किया तो उनको नामांकन से रोका गया l साथ ही साथ फीस नहीं जमा करने की स्थिति में ग्रुप से रिमूव कर दिया गया l पढ़ाई से वंचित रखा गया मामला के संबंध में स्थानीय विधायक संजीव सरदार ने विद्यालय प्रबंधन को 15 दिन का समय दिया कि आप अपने जरूरी कागजात के साथ स्कूल के डायरेक्टर एम एम सिंह की उपस्थिति में अपना पक्ष रखें l
बैठक में स्थानीय विधायक संजीव सरदार, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अनीता सिन्हा, जिला परिषद चंद्रावती महतो, झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय सदस्य सुनील महतो, बबलू चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, देव पालित, चंदन मंडल, सदानंद साहू आदि उपस्थित रहे l