Spread the love

पोटका – पोटका प्रखंड अंतर्गत बड़ा सीखदी गांव में सरना अखाड़ा एवं आदिवासी भूमिज युवा मंच के संयुक्त प्रयास से तीन दिवसीय पारंपरिक संस्कृति, दरवार व्यवस्था को लेकर पहचान, दस्तूर, प्रकृति एवं समाज के दिशादशा पर परिचर्चा का आयोजन की शुरुआत की गई l जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर महेंद्र सिंह भूमिज उपस्थित रहे l

      मैं आपको बता दूं कि भूमिज समाज के सिद्धेश्वर सरदार का कहना है कि आज पूरे देश में पाश्चात्य सभ्यता संस्कृति हावी है आज हम अपनी पहचान निशान मसान को बचाए रखने को लेकर जद्दोजहद कर रहे हैं हमारा समाज आज भी पश्चात सभ्यता संस्कृति से काफी दूर है और हमारा प्रयास यही है कि जो भी हमारे दरबार व्यवस्था है दंड का विधान है उसको लोगों तक पहुंचाया जाए ताकि हमारा समाज समृद्ध हो l आज पूरे देश में आदिवासी जनजाति समाज का हिंदू करण हो रहा है उस पर भी गहन चर्चा हो रही है कि आखिर हम सब क्या है हमारा एक ही कहना है कि हम मिलकर रहेंगे आप मेरी संस्कृति की रक्षा करें हम आपकी संस्कृति की रक्षा करेंगे l

Advertisements

You missed