विधायक संजीव सरदार विधायक निधि से पोटका क्षेत्रों के कई जगहों पर किया कल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास…
जमशेदपुर/ पोटका : अभिजीत सेन
पोटका प्रखंड अंतर्गत विधायक संजीव सरदार ने विधायक निधि से गुरुवार 20 जुलाई 2023 को 5 जगहों पर किया कल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास। वही चाड़री पाठ में चौपाल निर्माण, गांव बड़ाभालकी में चौपाल निर्माण, गांव खराईघुटू में पीसीसी पथ निर्माण, टंगरा इन गांव में भवन निर्माण, एवं गांव बड़ा बागलता में भवन निर्माण कार्यों का शिलान्यास विधायक संजीव सरदार के द्वारा पूजा अर्चना करते हुए नारियल फोड़कर किया गया।
विधायक संजीव सरदार ने शिलान्यास करने के लिएआपने कार्यकर्ताओं के साथ कोबाली पंचायत के खराई घुटू गांव पहुंचते ही काफी संख्या में गांव के महिलाओं एवं पुरुषों ने विधायक संजीव सरदार जिंदाबाद के नारे लगाते हुए महिलाओं द्वारा अपने सांस्कृतिक रीति रिवाज से विधायक संजीव सरदार के पैर धोते हुए , पुष्पों की माला पहना कर भव्य स्वागत किया।
वही गांव टंगराइन स्थित 50 वर्ष पुराने उदयभानु तरुण क्लब भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास करके अपने चुनावी वादा पूरा करने पर टंगराइन गांव वालों ने विधायक संजीव सरदार को भव्य स्वागत करते हुए आभार व्यक्त की। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन पूर्व जिला परिषद चंद्रावती महतो, क्रांतिकारी सुनील महतो, बबलू चौधरी,भुवनेश्वर सरदार, मनोरंजन सरदार, हितेश भगत, रजनी सारंगी, वीरेंद्र पात्र , राधे मंडल, पोलटू मंडल, रीढु महतो, माजी बाबा लखन मुरमू , कसू मुर्मू शंकर भगत,, शंकर दीक्षित, चंदन सरदार असित सरदार, सेवानिवृत्त शिक्षक जयहरी सिंह मुंडा, रामेश्वर पात्र, उज्जल मंडल, शिवलाल मंडल ,मोहनलाल सरदार, प्रभास चंद्रमा मांझी, लाडे माझी मोहनलाल मुंडाआदि उपस्थित रहे
