Spread the love

गितिलता में झारखंड गोप समाज कल्याण समिति का वार्षिक सम्मेलन सह वनभोज सफलता पूर्वक सम्पन्न।

Advertisements
Advertisements

शिक्षा और संस्कार ही सभ्य समाज की पहचान है : शंकर चंद्र गोप।

 

पोटका:(रिपोर्ट : रवि कांत गोप) प्रखंड के गितिलता में गिरी गोबर्धन मैदान में रविवार को झारखंड गोप(बगाल)समाज का वार्षिक सम्मेलन सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जहाँ गोप समाज के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर जमशेदपुर से अखिलेश सिंह यादव उपस्थित रहे।सर्वप्रथम समाज के वरिष्ठ लोगों ने भगवान कृष्ण एवं दुर्गाचरण गोप की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।जिसके बाद समाज के वरिष्ठ और सम्मानित सदस्यों ने बारी बारी से समाजहित से संबंधित अपने विचारों को रखा।वहीं समाज मे शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु वर्ष 2022 में उतीर्ण मैट्रिक,इंटर एवं उच्च शिक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।इसी दौरान समाज की कुरीतियों को समाप्त करने और सभ्य समाज के निर्माण हेतु ,उत्कृष्ट कार्यं करने वालो को समिति ने सम्मानित करने की पहल की।जिसमे बिना दहेज के शादी करने वाले समाज के नव विवाहितों को समिति ने सम्मानित किया। जिसमे उत्तम गोप (सलोईडीह),दीपक गोप (गितिलता),शंतो पद गोप (टिकर),कार्तिक गोप,एवं राजकुमार गोप (सोनारडीह) सम्मानित हुए।साथ ही श्राद्धकर्म में निरामिष(मांस,मछली के बिना) भोज की पहल करने वालो को भी गोप समाज द्वारा सम्मानित किया गया,वहीं झारखंड गोप समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष विवेकानंद गोप ने कहा कि आज हमारा समाज शिक्षा की ओर अग्रसित हो चुका  है।लेकिन इसके साथ साथ समाजिक शिक्षा भी अति आवश्यक है। वहीं कार्यक्रम में समाज के सबसे प्रतिभाशाली छात्रा एथलेटिक्स में नेशनल चैंपियन शिप में भाग ले चुकी चाईना गोप को समाज ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।साथ ही 100 मीटर रेस में राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सम्मानित हुए 10 वर्षीय बालक विष्णु कुमार यादव को भी झारखंड गोप समाज कल्याण समिति ने सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम में यदुवंशी गोप समाज युवा मंच की पूरी टीम भी शामिल हुई, और समाज हित मे अपनी सराहनीय भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में झारखंड गोप समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष विवेकानंद गोप,पूर्व अध्यक्ष शंकर चंद्र गोप,मृतुन्जय गोप,उत्पल गोप,भक्ति पदो गोप,प्रकाश चंद्र गोप,अशोक गोप,शिशिर गोप,शेखरेस गोप,सुकुमार गोप, दिलीप गोप,दुर्गा गोप,विजय गोप,अभिराम गोप,हाड़ी राम गोप,निशिकांत गोप,मलय गोप,सोमनाथ गोप,हरिशंकर गोप,अनिरुद्ध गोप,मोचीराम गोप,अश्विनी गोप,नीलकमल गोप,मधुसुदन गोप,कृष्णा चंद्र गोप,भुतनाथ गोप,रुद्रप्रताप गोप,गुहि रामगोप,आदि शामिल थे।

वहीं यदुवंशी गोप समाज युवा मंच के अध्यक्ष विनोद कुमार गोप,विष्णु पद गोप,श्यामसुंदर गोप,धर्मेंद्र गोप,रविकांत गोप,बादल गोप,कर्ण गोप,रविन्द्र गोप,निखिल गोप,अमरनाथ गोप आदि का सराहनीय योगदान रहा।

 

Advertisements