भाजपा द्वारा झूठा बयानबाजी कर लोगों को दिग्भ्रमित किया जा रहा है : सुधीर सोरेन।
हाता – तिरिंग जर्जर मार्ग के संबंध में सांसद के बयान पर पलटवार करते हुए झामुमों ने की प्रेस वार्ता।
जमशेदपुर (पोटका) रिपोर्ट – रविकांत गोप : झारखंड मुक्ति मोर्चा के पोटका प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन ने बुधवार की शाम प्रेस वार्ता की।इस दौरान सुधीर महतो ने कहा कि हाता-तिरिंग एनएच-220 के दुर्दशा पर जमशेदपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सह निवर्तमान सांसद बिद्युत बरण महतो एवं संवेदक सह भाजपा नेता विकास सिंह के द्वारा झुठ बोलकर लोगो को दिगभ्रमित किया जा रहा है । परंतु जनता सब जानती है । अब ऐसे नेताओं के झांसे मे आनेवाली नही है । उक्त बातें श्री सोरेन ने बुधवार को हाता मे आयोजित पत्रकार वार्ता मे दिया । उन्होंने कहा कि एनएच-220 केंद्र सरकार के अधिन आता है । एनएच-220 का कार्य प्रकिया 2017 मे शुरू किया और काम डेढ़ साल मे पुरा करना था । उस समय राज्य में भाजपा की रघुवर सरकार थी । हाता से तिरिंग तक सड़क निर्माण की लंबाई 13.5 किमी है, जिसमें लगभग-9.5 किमी बना । शेष सड़क भू-अर्जन करके बनाना था, जिसके लिये केंद्र सरकार के सड़क मंत्रालय द्वारा बगैर जांच कराये जमीन अधिग्रहण के लिये प्राक्लवन के साथ 2.5 करोड़ रुपये की मुआवजे की स्वीकृति केंद्र सरकार ने दिया था, जिसमें भव़न एवं अन्य निर्माण शामिल नहीं था । इस स्थिति मे रैयतदारों ने सिर्फ जमीन का मुआबजा लेने से इनकार कर दिया, वह सभी का मुआबजा एक साथ मांग करने लगे । पदाधिकारियों ने स्थलीय जांच कर जमीन और मकान का मुआबजा 6.87 करोड़ रुपया का प्राक्वलन बना. शेष राशि के लिये विभाग के द्वारा केंद्रीय सड़क मंत्रालय को लगातार पत्राचार किया गया, लेकिन आज तक राशि उपलब्ध नहीं कराया गया । इस स्थिति मे प्रभावित होनेवाले रैयतदारों के बीच उचित मुआबजा नहीं बंटा और सड़क नहीं बना, जो अब पुरी तरह से जर्जर हो गया है । इसके लिये पूर्ण रूपेन केंद्र सरकार जिम्मेदार है । इसमें वर्तमान राज्य सरकार और स्थानीय विधायक को जिम्मेदार ठहराना गलत है । विधायक संजीव सरदार हमेशा न्याय की बात करते है और प्रभावित होनेवाले रैयतदारों के हक और अधिकार की बात किये है । विधायक संजीव सरदार के प्रयास से झामुमो के सांसद विजय कुमार हांसदा केंद्र सरकार को भी सड़क पुर्ननिर्माण के लिये पत्राचार किये है । उन्होंने कहा कि संवेदक के द्वारा कार्य सरेंडर के बाद नौ करोड़ रुपये से यथावत सड़क को पुर्ननिर्माण की बात हो रहा है, जबकि एैसे कोई स्वीकृति केंद्र सरकार के द्वारा नहीं दिया गया । यानि एनएच-220 की दुर्दशा पर भाजपा झुठ पर झुठ बोल रही है । सभी से अपील होगा कि वह एैसे झुठ बोलनेवालों से बचे और लोकसभा चुनाव मे झामुमो प्रत्याशी समीर कुमार महंतो को भारी मतों से जितायें । इस अवसर पर भुवनेश्वर सरदार, चक्रधर महतो, रमेश सोरेन, देव् पालित, मनोहर सरदार, उदय सरदार, गोपीनाथ सरदार आदि उपस्थित थे।