रूपा सरदार के द्वारा तेज गति एवं लापरवाही से बाइक चलाने के कारण, दो व्यक्ति का गई जान। रूपा सरदार गए न्यायिक हिरासत में…
जमशेदपुर /पोटका :अभिजीत सेन।
नशा करके तेज गति से एवं लापरवाही से बाइक चलाने पर जेल हो सकती है। यह पहली बार पूर्वी सिंहभूम के कोवाली थाना क्षेत्र में घटी। विश्वकर्मा पूजा के दिन मंगलवार की रात रूपा सरदार द्वारा लापरवाही एवं तेज गति से बाइक चलाने से दो लोगों की जान चली गई, इस मामले को लेकर कोवाली पुलिस द्वारा शुभम महापात्र के द्वारा दिया गया लिखित आवेदन पर रूपा सरदार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दियागया।
बताया जा रहा है कि संजय बारीक बाइक में सवार होकर झोड़ाडीह ओड़िशा से आदित्यपुर अपने घर लौटने के क्रम में कोवाली थाना नजदीक टर्निंग में पुलिया के समीप अनियंत्रित होकर बाइक से नीचे गिर पड़ा,इसके बाद हड़ियान के दो युवकों ने घटनास्थल से गुजर रहे थे कि संजय बारीक को गिरा हुआ देखा तो दोनों युवक सुरेंद्र ज्योतिष एवं शुभम महापात्र रुक कर संजय बारीक से पूछताछ कर ही रहे थे कि इस बीच हल्दीपोखर की ओर से तेज गति में लापरवाही से बाइक चलाते हुए रूपा सरदार सड़क किनारे पूछताछ कर रहे दोनों युवकों एवं संजय बारीक को अपनी चपेट में ले लिया,
जिसके कारण संजय बारीक की मौके पर ही मौत हो गई थी वहीं कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान द्वारा सुरेंद्र ज्योतिष एवं शुभम महापात्र को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम भेज दिया था। जहां इलाज के क्रम में सुरेंद्र ज्योतिष ने दम तोड़ दिया इस मामले में कोवाली पुलिस द्वारा रूपा सरदार को तेज गति लापरवाही से बाइक चलाने के कारण दो लोगों की मौत के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक रियासत में भेज दिया है।
वही कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने कहा कि बाइक या किसी भी वाहन को चलाते समय सावधानी बरते, यदि आप लापरवाही से वाहन चलाते हैं तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है।