Spread the love

27वां श्री श्याम जन्मोत्साव चांडिल का भव्य आयोजन को लेकर तैयारी बैठक सम्पन्न, अगन्तुओं की विशेष व्यवस्था कर रही है आयोजन कमिटी…

चांडिल: परमेश्वर साहु

Advertisements
Advertisements

आगामी 23 नवबंर को होने वाले 27वां श्री श्याम जन्मोत्साव चांडिल की तैयारी को सदस्यों की बैठक श्याम मंदिर में आयोजित किया गया । बैठक में श्री श्याम जन्मोत्सव की तैयारीयो पर विचार-विमर्श किया गया बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि इस बार तीन दिवसीय श्याम जन्मोत्सव का आयोजन किया गया है जिसमें प्रथम दिन बाबा श्याम का निशान यात्रा निकाली जाएगी और दूसरे दिन बाबा श्याम का जन्मोत्सव एवं विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया है आयोजित भजन संध्या में जयपुर, इलाहाबाद दिल्ली के कलाकारों के द्वारा भजनों की अमृत वर्षा की जायगी ।

संजय चौधरी ने कहा की पिछले 26 वर्षाे से लगातार श्री श्याम जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन चांडिल में भव्य रूप से आयोजन करते आ रहे है । इस कार्यक्रम मे कई नामी गिरामी भजन गायकों ने अपनी प्रस्तुति दी है उन्होंने कहा की वर्ष 1997 मे चांडिल के स्व राधेश्याम शर्मा, स्व प्रह्लाद जालान, प्रभु दयाल बगाड़िया,श्री भगवान जालान, राजेश पसरी, दुर्गा चौधरी सहित अन्य श्याम प्रेमियों के द्वारा श्री श्याम जन्मोत्सव का आयोजित किया गया था । लगातार 26 वर्षाे का सफर तय कर छोटा पौधा विशाल वट वृक्ष बन गया है श्री श्याम जन्मोत्सव कार्यक्रम को पूरे चांडिल अनुमंडल के हजारों लोग आपस पास प्रभु दर्शन के लिए आते है । प्रत्येक वर्ष प्रभु के भक्तों के आने को लेकर विधि व्यवस्था को लेकर कमिटी के द्वारा कार्यक्रम की तैयारी जोर शोर से चल रही हैं सभी सदस्य कार्यक्रम की सफल आयोजन के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं । बैठक मे मुख्य रूप से दुर्गा चौधरी, राजीव साव,पवन जालान, अश्विनी शर्मा, रोहित चौधरी, मोंटी चौधरी, सहित अन्य उपस्थित थे

Advertisements

You missed