उत्क्रमित मध्य विद्यालय पावरू में झारखंड ट्राईबल भूमिज काउंसिल जुड़ी के तत्वधान में वर्ग 1 से 5 तक भूमिज भाषा के लिए पाठ्यक्रम तैयारी करना प्रारंभ किया गया…
जमशेदपुर/ पोटका अभिजीत सेन:
उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पावरु में झारखण्ड ट्राईबल भूमिज काउंसिल, जुड़ी के तत्वधान में वर्ग 1 से 5 तक भूमिज भाषा के लिए पाठ्यक्रम तैयार करना प्रारम्भ किया गया . पाठ्यक्रम तैयार करने हेतु अलग अलग वर्ग के लिए अलग अलग प्रभारी नियुक्त किया गया . इसके लिए भूमिज समाज के शिक्षक़ तथा tata steel फाउंडेशन के तहत ओयोन आखड़ा के शिक्षक एवं भारतीय आदिवासी भूमिज के केंद्रीय से प्रदेश स्तर तक के नेतृत्व कर्ता सक्रिय रहे .
Advertisements
Advertisements
इस बैठक में मुख्य रूप से प्रोफ़ेसर अतुल सरदार, ( से. नि ) दिनेश सरदार, अजम्बर सिंह सरदार, मालती बारदा, खोगेन सरदार, जय सिंह भूमिज, मेयालाल सरदार, सिरंतन सरदार, दिलीप सामाद, बादल सिंह, नृपेन सरदार, सुमनदेव सरदार, पुतुल सरदार, सरदार, दारा सिंह सरदार , गणेश सरदार, जीतेन्द्र सरदार, एवं सुक कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.