Spread the love

डिजिटल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान का हुआ आयोजन…

संजय मिश्रा सरायकेला:काशी साहू महाविद्यालय सरायकेला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अनुज्ञापित प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान का डिजिटल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि उच्चतर शिक्षा के विकास में पीएम-ऊषा योजना अत्यंत लाभकारी है।

Advertisements
Advertisements

उन्होंने जीवन में शिक्षा के महत्व पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए पीएम-ऊषा योजना से मिलने वाले लाभों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इससे पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बीएन प्रसाद ने पुष्प गुच्छ देकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को सम्मानित करते हुए स्वागत संभाषण देकर कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य की जानकारी दी। कार्यक्रम में शिक्षक हरे कृष्णा महतो सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी एवं दर्जनों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Advertisements