बच्चों को सभी प्रकार के भेदभाव से बचाएँ : कविता कुमारी खाती
राँची/नामकुम : झालसा के निर्देश पर न्यायायुक्त-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के मार्गदर्शन में 90 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के तहत नामकूम प्रखंड के चंदाघासी पंचायत भवन में डोर-टू-डोर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री खाती ने लोगों को आगामी 08 मार्च को आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वादकारी उक्त तिथि को आकर अपने वादों का निस्ताकरण करा सकते है। आगे उन्होंने जे. जे. एक्ट, पोक्सो एक्ट इत्यादि की जानकारी दी। साथ ही साथ नसा न करने की लोगों से अपील किये उन्होंने बताया कि नसा करने से अपना स्वास्थ्य तो खराब होता ही है धन का भी व्यर्थ में व्यय होता है । आगे उन्होंने यह भी बताया बच्चे देश के भविष्य हैं इन्हें भेदभाव से बचाना चाहिए।
पीएलवी लता कुमारी अंजली टोप्पो समेत अनिता टोप्पो ने बताया डायन बिसाही एक अंध विश्वास है किसी भी तरह का समस्या होने पर पीएलवी से सम्पर्क करें या जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची में सीधे तौर पर आवेदन दें। सरकार के कल्याण कारी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना वृद्धा विधवा पेंशन जॉब कार्ड मइयां सम्मान योजना समेत कई योजनाओं के बारे में लोगों को बताया गया । पीएलवी ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक सुलहनीय मामले, दीवानी से संबंधित मामले, श्रम से संबंधित वाद, वैवाहिक वाद, पारिवारिक वाद, उत्पाद से संबंधित मामले, चेक बाउंस के मामले, वन विभाग के मामले, बिजली से संबंधित मामले, ट्रैफिक चालान से संबंधित मामले साथ ही साथ भूमि अधिग्रहण, मोटरयान, माप-तौल से संबंधित वाद एवं वैवाहिक से संबंधित मामलों को चिन्हित करके पक्षकारों को नोटिस भेजा जा रहा है। ताकि मामला का निपटारा हो सके । इस अवसर पर एलएडीसी डिपुटी चीफ, कविता कुमारी खाती, पीएलवी लता कुमारी, रूही अग्रवाल, अनिता कुमारी, प्रीति कुमारी, बिनोद कच्छप, प्रहलाद उपाध्याय, मुखिया संदीप मुंडा, वार्ड सदस्य अंजली टोप्पो, अनिता टोप्पो एवं राजा वर्मा मौजूद रहें । यह भी ज्ञात हो कि एलएडीएसएस डिप्युटी चीफ एवं पीएलवी के द्वारा नालसा के स्कीम जिसमें बच्चों के लिए कानूनी सेवाओं व शिक्षा का अधिकार के सम्बंध में बताया गया । बाल विवाह व बाल श्रम एक अपराध है। मौंके पर डालसा के पीएलवी ने उपस्थित लोगों के बीच पम्पलेट और लिफलेट का वितरण भी किया।