पं०दीनदयाल उपाध्याय जी एक विचार और जीवन शैली है – लखन मार्डी
घाटशीला: (दीपक नाग,झा0 ब्यूरो) भारतीय जनता पार्टी गांव चलो अभियान के निमित्त घाटशिला विधानसभा बूथ संख्या 77 में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी घाटशिला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी लखन मार्डी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “सहृदयता, बुद्धिमता, सक्रियता एवं अध्यवसायी वृत्ति वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक व्यक्ति नहीं, अपितु एक विचार और जीवन-शैली हैं। दीनदयाल जी की विचारों को हम सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को हर भारतीय के पास तक पहुंचाने की जरूरत है। भारत और भारतीयता उनके जीवन और चिंतन का आवृत्त हैI राष्ट्रसेवा को सर्वोपरि मानने वाले और राष्ट्र एवं समाज के प्रति आजीवन समर्पित रहने वाले पंडित जी ने अपने मौलिक चिंतन से राष्ट्र-जीवन को प्रेरित और प्रभावित कियाI वे ‘राष्ट्रधर्म प्रकाशन’ के संस्थापक एवं ‘राष्ट्रधर्म’, ‘पांचजन्य’, ‘दैनिक स्वदेश’ व ‘तरुण भारत’ जैसी राष्ट्रवादी पत्रिकाओं के प्रेरणास्रोत भी रहे हैं। भारतीय समाज-जीवन को सुखी, संपन्न एवं मंगलकारी बनाने के निमित्त उन्होंने ‘एकात्म मानव-दर्शन’ व ‘अन्त्योदय’ की अद्भुत संकल्पना प्रस्तुत की। पंडित दीनदयाल उपाध्याय भारत के सबसे तेजस्वी, तपस्वी एवं यशस्वी चिंतक रहे हैं। उनके चिंतन के मूल में लोकमंगल एवं राष्ट्र-कल्याण का भाव समाहित है। उन्होंने राष्ट्र को धर्म, अध्यात्म एवं संस्कृति का सनातन पुंज बताते हुए राजनीति की नयी व्याख्या की। वह गाँधी, तिलक एवं सुभाष की परंपरा के वाहक थे। वह दलगत एवं सत्ता की राजनीति से ऊपर उठकर वास्तव में एक ऐसे राजनीतिक दर्शन को विकसित करना चाहते थे जो भारत की प्रकृति एवं परंपरा के अनुकूल हो एवं राष्ट्र की सर्वांगीण उन्नति करने में समर्थ हो। अपनी व्याख्या को उन्होंने ‘एकात्म मानववाद’ का नाम दियाI एक ओर उन्होंने जहाँ समाजवाद, मार्क्सवाद एवं पूँजीवाद सरीखे अभारतीय विचारधाराओं को भारतीय चिंतन-परंपरा, भारतीय दृष्टिकोण एवं भारतीय जीवन-शैली के सर्वथा प्रतिकूल माना है। उन्हें अस्वीकार किया है। वहीं, दूसरी ओर भारतीय मानस के अनुकूल ‘एकात्म मानव-दर्शन’ व ‘अन्त्योदय’ की संकल्पना प्रस्तुत कर ‘भारत को भारत की दृष्टि से’ देखने-समझने का एक सार्थक सूत्र भी दिया है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी पंडित दीनदयाल के अंत्योदय की सिद्धांत से प्रेरित होकर ही अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति की विकास के लिए ढेर सारी योजनाएं चलाई जा रही है जैसे कि हम सभी जानते हैं प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना एक ऐसी योजना है जो भारत में गरीब लोगों को मुफ्त खाद्यान्न प्रदान करती है। यह योजना अप्रैल 2020 में कोविद-19 महामारी के दौरान लोगों की मदद के लिए शुरू की गई थी इस योजना के तहत हर लाभार्थी को हर महीने 5 किलो मुफ्त अनाज मिलता है । 2024 के जनवरी में मोदी सरकार ने यह घोषणा किया है कि अगले 5 वर्षों तक 81करोड़ भारतीयों को इस योजना का लाभ मिलता रहेगा।
गांव चलो अभियान के तहत दीवार लेखन और बूथ सशक्तिकरण का कार्य किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजयुमो जिला अध्यक्ष रंगलाल महतो, हेमंत नारायण सिंह देवब्रज,किशोर प्रसाद ,काल्टू मन्ना,कौशिक कुमार ,आकाश दत्त,देबशीश डे,उत्तम दास ,शिव कुमार सिन्हा ,दीपाली गोराई,संदीप दिओगम,मुकेश बालमिकी आदि उपस्थित थे।