चाकुलिया में “राष्ट्रीय युवा दिवस” के अवसर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया…
विश्वकर्मा सिंह चाकुलिया:
चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित डायट परिसर में स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में “राष्ट्रीय युवा दिवस” के अवसर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान सर्वप्रथम डाइट के प्रभारी प्राचार्य रामनाथ सिंह के द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्जित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
इस कार्यक्रम में प्रखंड के 17 प्लस टू उच्च विद्यालय एवं उच्च विद्यालयों के करीब 120 छात्रों ने क्विज प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं चित्रांकन प्रतियोगिता में भाग लिया. निबंध लेखन प्रतियोगिता में पहला स्थान धृतिदीपन महतो उत्क्रमित उच्च विद्यालय जोराम,द्वितीय स्थान- मनीषा मुर्मू ,रुंगटा गर्ल्स हाई स्कूल तथा तृतीय स्थान अंतरा मंडी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय जोराम को मिला.
चित्रांकन प्रतियोगिता में पहला स्थान सक्रो हंसदा रुंगटा गर्ल्स हाई स्कूल द्वितीय स्थान अमित कुमार गोप, मॉडल स्कूल चाकुलिया तथा तृतीय स्थान अनूप महतो उत्क्रमित उच्च विद्यालय जोराम को मिला. क्विज प्रतियोगिता में पहला स्थान मॉडल स्कूल चाकुलिया ने बाजी मारी है.
प्रतिभागी के रूप में ब्यूटी दास, संपा महतो और दीपेंदु महतो थे. दूसरा स्थान प्लस टू उच्च विद्यालय मनोहर लाल को गया जिसमें प्रतिभागी के रूप में मधुमिता महतो, भूमिका महतो व संचिता महतो थे. तीसरा स्थान उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेंद ने हासिल किया जिसमें प्रतिभागी के रूप में प्रशांत महतो और असित मन्ना था. सभी विजेताओं को मेडल, ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया और जो प्रतिभागी के रूप में आए थे उन्हें भी सर्टिफिकेट देकर प्राचार्य रामनाथ सिंह, डाइट संकाय सदस्य विक्टर विजय समद, बसंत कुमार मुंडा, ज्योतिका भगत, अंकिता मुर्मू , रंजीव कुमार के द्वारा सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य रामनाथ सिंह ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी को बच्चों के सामने रखा. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि युवा ही भावी पीढ़ी है जो आगे चलकर देश को चलाएंगे. भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस की शुरुआत 1984 ईस्वी में हुई. हर साल 12 जनवरी को युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती को “राष्ट्रीय युवा दिवस” के रूप में मनाया जाता है. मंच का संचालन डायट फैकल्टी सदस्य विक्टर विजय समद ने किया.