Spread the love

एदल में 18 अगस्त को सम्मानित होंगे गोप समाज के मेघावी छात्र-छात्राएं,साथ ही लगेगा रक्तदान शिविर। तैयारी बैठक संपन्न।

राजनगर(रिपोर्ट – रविकांत गोप) :- राजनगर प्रखंड के एदल उत्क्रमित उच्च विद्यालय के समीप मैदान में यदुवंशी गोप समाज युवा मंच की बैठक की गई,जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान महेश्वर गोप ने की।बैठक में यदुवंशी गोप समाज युवा मंच के केंद्रीय अध्यक्ष समेत कई बुद्धिजीवी उपस्थित हुए, जहाँ प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गोप समाज को सशक्त बनाने और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई,जहाँ सर्वसम्मति से आगामी 18 अगस्त रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह सह रक्तदान शिविर का आयोजन करने और कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु चर्चा परिचर्चा की गई,इस दौरान एदल स्कूल मैदान में प्रतिभा सम्मान और रक्तदान शिविर पर सहमति बनी,साथ ही कार्यक्रम स्थल का भी जायजा लिया गया। वहीं यदुवंशी गोप समाज युवा मंच के अध्यक्ष विनोद गोप ने कहा हमरा उद्देश्य है शिक्षा पर बल देना विशेष कर नारी शिक्षा पर ,क्योंकि शिक्षा के बिना सभ्य समाज की परिकल्पना भी नही की जा सकती है,इसलिए यदुवंशी गोप समाज युवा मंच प्रतिवर्ष समाज के उन विद्यार्थियों को सम्मानित करती है,जो मैट्रिक और इंटर में उच्च स्थान प्राप्त कर विद्यालय के साथ साथ समाज का भी नाम रौशन किये है,उन्हें प्रोप्तसाहित करने के लिए यदुवंशी गोप समाज संकल्पित है।बैठक में गोप समाज के लोगों से बढ़ चढ़ कर भाग लेने और एकजुटता बनाये रखने पर चर्चा परिचर्चा की गई।
वहीं बैठक में यदुवंशी गोप समाज युवा मंच के संरक्षक विष्णुपद गोप, केंद्रीय अध्यक्ष बिनोद कुमार गोप, उपाध्यक्ष कर्णवीर गोप, अमरनाथ गोप, कुलदीप गोप, कबिंद्र गोप, अधीर गोप, विष्णु गोप, अजय गोप, अन्ना गोप, गोपाल गोप, विष्णु गोप, आकाश गोप, बुद्धेश्वर गोप, माना गोप, आस्तिक गोप, रवि गोप, बदल गोप, मिथुन गोप आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed