Spread the love

राजनगर : राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार) क्षेत्रीय , जमशेदपुर के तत्वावधान में “दो दिवसीय असंगठित श्रमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम”का आयोजन राजनगर प्रखंड के अंतर्गत चक्रधरपुर ग्राम में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बोर्ड के शिक्षा पदाधिकारी श्री राज किशोर गोप ने विधिवत किया । उन्होंने अपने संबोधन में कोरोना वैश्विक महामारी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह एक जानलेवा रोग है।इस रोग के संक्रमण से बचने के लिए सबको टीका लेना नितांत आवश्यक है। ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता की भारी कमी के कारण कोरोना टीका के प्रति बहुत ही नकारात्मक विचार तथा अवैज्ञानिक अफवाह फैले हुए है जो समाज के हित में नहीं है।अगर यही सोच रहा तो हम सामुहिक रूप से कोरोना पर विजय प्राप्त नहीं कर पाएंगे।आगे उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अभी भी ग्रामीण क्षेत्र में भारी संख्या में लोग कोरोना के टीका से वंचित है तथा लोग टीका लेने से परहेज कर रहे हैं। टीका के प्रति लोगो का रुझान बहुत उत्साह जनक नहीं है। जिसके भविष्य में गंभीर परिणाम हो सकते हैं।आगे उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है तथा इसका नया स्वरूप डेल्टा वेरिएंट के रूप में निकट भविष्य में आने वाला है,जो अब तक 111 देशों में अपना जाल फैला चुका है।इसलिए हमें काफी सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
आगे श्री गोप ने कहा कि जागरूकता की कमी के कारण लोग केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से कोसों दूर हैं। इसलिए ग्रामीणों का सामाजिक एवं आर्थिक विकास बुरी तरह प्रभावित हो रही है।आगे उन्होंने ग्रामीण शिक्षित युवकों से कहा कि वे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर जिले में लगने वाले रोजगार मेला में रोजगार हेतु प्रयास करने को कहा तथा मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना का लाभ उठाने के लिए 18 से 35 वर्ष के युवा वर्ग के लोगों को जिला नियोजनालय कार्यालय,सरायकेला में अपना निबंधन करवा लेने का सुझाव दिया। ताकि बेरोजगार युवाओं को राज्य सरकार के द्वारा सालाना 5000/- रुपये का आर्थिक सहायता प्रदान कर सके।
कार्यक्रम का संचालन बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक श्री नरेन्द्र नाथ महतो ने किया । उन्होंने किसान सम्मान निधि योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, आयुष्मान भारत योजना,कौशल विकास योजना,लेबर कार्ड बनाने की प्रक्रिया तथा इसके तहत मिलने वाले व्यापक लाभ के बारे में प्रतिभागियों को बताया। इस कार्यक्रम में कुल 40 महिला एवं युवकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को बोर्ड की ओर से 2 दिन का दैनिक भत्ता 500 रु उनके बैंक खाते में डीबीटी योजना के तहत प्रदान किया जाएगा । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रखंड के श्रमिक मित्र धीरज कुमार महतो,वार्ड सदस्य सीताराम महतो,जीतेन्द्र महतो,लक्ष्मी महतो तथा संको सोरेन आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed