राजनगर (दीपक) : आज पूर्व निर्धारित के अनुसार जिला समन्वयक सत्यवान कुमार ने आवास योजना का बिंदुवार समीक्षा किया सभी पंचायत सचिव ,जनसेवक , आवास मित्र ,स्वयंसेवक को निर्देश दिया गया दो 2 दिनों के अंदर शेष बचे लाभुकों का निबंधन सह स्वीकृति कराएं अन्यथा इसकी जवाबदेही संबंधित पंचायत सचिव जनसेवक की रहेगी | विकास विकास पदाधिकारी ने सभी लंबित आवास को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया साथ ही इस माह में दिए गए लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया | सभी पंचायत में आवास स्वीकृति के बाद आवास लाभुकों के खाता में भी पैसा भेजा जा रहा है उन आवासों को जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ करने के लिए बोला गया है | बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह, जिला समन्वयक श्री सत्यवान कुमार, प्रखंड समन्वयक सावन सोय, सभी पंचायत सचिव ,जनसेवक , स्वयंसेवक एवं आवास मित्र उपस्थित थे
