मुरुबंदा तालाब में मिला अज्ञात शिशु का शव उमड़ी ग्रामीणों
की भीड़….
रामगढ़ : रजरप्पा के चितरपुर प्रखंड अंतर्गत बोरोबिंग पंचायत के मुरुबंदा तालाब में शुक्रवार को अज्ञात शिशु का तैरता हुआ शव मिला। शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। देखने के बाद लोगों ने शिशु के परिजनों को जमकर कोसा। कैसी कलयुगी मां है जो जन्म के उपरांत ही अपने बच्चे को मौत के घाट उतार दिया। और उसे तालाब में फेंक दिया। शिशु पूरी तरह से परिपक्व है। दिनभर लोगो के बीच चर्चा होते रही की अस्पताल से लाकर फेंका है या कलयुगी मां ने उन्हें फेंक दिया है।वही समाज सेवी चित्रगुप्त महतो ने कहा की इस प्रकार की बाल हत्या की स्थिति हमारे देश की संस्कृति को बिगाड़ कर जुर्म को बढ़ावा दे रही है,हमारा प्रशासन से गुहार है की इस प्रकार कुकर्म करने वालो को खोजकर उसपर करवाई करे।
