Spread the love

कोटा में रांची नामकुम की छात्रा के सुसाइड को लव अफेयर बताकर राजस्थान के मंत्री विवादों में घिरे पिता ने उठाया सवाल, बोले- सबूत पेश करें

रांची डेस्क (खोजी खबर)

Advertisements
Advertisements

कोटा गहलोत सरकार के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। 13 सितंबर को मंत्री ने कोटा में कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड नोट केस पर अपना बयान दिया था। उन्होंने कहा कि झारखंड रांची की छात्रा के सुसाइड का कारण लव अफेयर है। उसका सुसाइड नोट मिला है। 12 सितंबर की रात को झारखंड रांची की 16 साल की मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने वाली छात्रा ने फंदा लगाकर हॉस्टल में जान दे दी थी।

मंत्री के बयान के बाद 14 सितंबर को मृतक छात्रा के माता-पिता बेटी के शव को लेने कोटा पहुंचे। यहां एमबीएस अस्पताल के मुर्दाघर पर मीडिया से परिजनों की बातचीत हुई तो उन्होंने मंत्री के बयान को दुखद बताया। मंत्री शांति धारीवाल के द्वारा छात्रा के सुसाइड का कारण लव अफेयर बताने का सवाल पूछा तो परिजनों ने इसे गलत करार दिया।

पिता ने मीडिया को बताया कि उनकी बेटी का सपना डॉक्टर बनने का था इसलिए वह कोटा आई थी अपनी मर्जी से कोटा आई थी। वह बोलती थी की मां बीमार रहती है वह डॉक्टर बनकर उनका इलाज करेगी। 12 सितंबर की रात को परिवार की बेटी से बातचीत हुई थी और कुछ देर बाद उन्हें बेटी के इस कदम के उठाने की सूचना मिली।

मंत्री धारीवाल ने जो लव अफेयर का कारण छात्र के सुसाइड का बताया उसे लेकर पिता ने कहा कि उनकी बेटी ऐसा नहीं थी अगर मंत्री इस तरह की बात करते हैं बिना जांच के तो, वह उन्हें विटनेस लाकर दे। इधर बेटी के पिता नहीं यह भी कहा कि बड़ी बेटी से उसकी बातचीत होती थी और वह यहां के लोकल लड़कों की ओर से छेड़खानी की बात का उसने जिक्र किया था। उनका कहना है की कोचिंग जाते वक्त लड़के यहां गलत कमेंट करते थे।

Advertisements

You missed