राजनगर —- राजनगर प्रखंड अंतर्गत पाटाहैसल गांव में रहने वाला अत्यंत गरीब दिव्यांग अनिल कुमार और उनकी बेटी गुड़िया की खबर मीडिया में आने के बाद साई सेवा ट्रस्ट ने प्रीता के घर पहुंच कर दिव्यांग अनिल कुमार और उसके परिवार के सदस्यों को सुखा राशन एक मोबाईल फोन और कुछ नकद रुपैया सहयोग देकर अनिल कुमार सिंह के परिवार को मदद की।वहीं एक और बुजुर्ग जोड़ी की दयनीय स्थिति को देखते हुए,सेवा ट्रस्ट और AISMJWA के बिहार झारखंड प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया ने दोनों परिवार के बीच राशन सामग्री का वितरण कर दोनों असहायों की मदद की।वहीं प्रीतम सिंह भाटिया ने स्थानीय पत्रकारों का दिल से आभार व्यक्त किया।जिनकी पत्रकारिता की वजह से आज ऐसे असहायों और जरूरत मंदो की आवाज जन जन तक पहुँच सका ।
