Spread the love

बीआरसी में प्रखंड स्तरीय रसोई प्रतियोगिता का आयोजन,

प्रतियोगिता में बनकटी विजेता एवं बड़ा कादल उपविजेता रही…

राजनगर( रविकांत गोप ) : प्रखंड शिक्षा प्रसार केन्द्र राजनगर में शुक्रवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती वसुंधरा कुमारी दास की अध्यक्षता में प्रखंड के8 रशोई माता सह सहायिकाओं की रसोई प्रतियोगिता आयोजित की गई।वहीं 12 सीआरसी में 9 सीआरसी की प्रतिभागियों ने भाग लिया।वहीं निर्णायक टीम द्वारा चख कर रसोई प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता चुनी गई।रसोई प्रतियोगिता में छीता हांसदा (बनकाटी बीआरसी) ने विजेता घोषित हुई वहीं पुष्पा महाकुड़(बड़ा कादल सीआरसी) उपविजेता बनी।

विजेता को 2000 एवं उपविजेता को 1000 नकद एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।जो आगामी तिथि 20 दिसम्बर को सरायकेला में जिला स्तरीय रसोई प्रतियोगिता में भाग लेंगी। निर्णायक टीमो में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी वसुंधरा कुमारी दास, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी की अनुपस्थिति की प्रभार में शांति जामुदा,बाल विकास परियोजना से प्रवेक्षिका में अमिता कुजूर,एवं जयश्री पिंगुआ, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगन्नाथ हेम्ब्रम, संकुल साधन से बाबूलाल महतो,बाल संसद के प्रधानमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री एवं पोषण मंत्री आदि उपस्थित थी। वहीं शिक्षकों एवं सहायक शिक्षकों में सानगी दोंगो,बीआरपी ,सीआरपी,रिसोर्स टीचर्स आदि उपस्थित थे।

Advertisements

You missed