Spread the love

डिग्री कॉलेज हेतु विशेष बैठक में बतौर मुख्य अतिथि चंपई सोरेन आमंत्रित।
डिग्री कॉलेज समिति ने कहा : मंत्री चंपई सोरेन है ,तो हर कार्य मुमकिन है।

राजनगर(रिपोर्ट – रवि कांत गोप) :-  राजनगर प्रखंड क्षेत्र के हेंसल स्तिथ छोटानागपुर कॉलेज के नवगठित कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन के आवास पहुंचा। जहां डिग्री कॉलेज कमेटी के सदस्यों ने मंत्री चंपई सोरेन को आगामी 4 जून की विशेष बैठक के लिए आमंत्रित किया।वहीं मंत्री चंपई सोरेन ने भी प्रतिनिधिमंडल के आमंत्रण को स्वीकारते हुए संध्या 6:00 बजे का प्रस्ताव रखा।इसलिए डिग्री कॉलेज के नवगठित समिति के पदाधिकारियों व समाजसेवीयों ने 4 जून को होने वाली बैठक संध्या 6:00 बजे रख दिया गया।वहीं डिग्री कॉलेज नवगठित कमेटी इस बात को लेकर काफी खुश हैं कि आगामी बैठक में झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री माननीय चंपई सोरेन उपस्थित होंगे।वहीं शिक्षा प्रेमी शंकर चंद्र गोप ने कहा – मंत्री चंपई सोरेन है तो हर कार्य मुमकिन है। शिक्षा और डिग्री कॉलेज के प्रति उनकी सक्रियता इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षर में लिखा जाएगा और उनके इस ऐतिहासिक कार्य से राजनगर एवं पोटका प्रखंड वासियों को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है।
वही मंत्री चंपई सोरेन को आमंत्रण करने डिग्री कॉलेज के प्रतिनिधि मंडल में शंकर चंद्र गोप, कृष्णा गोप,बैंनेत्र महाकुड़,श्रीमति शारदा गोप,सुबोध चन्द्र गोप,सुखलाल सरदार,हेम चन्द्र पात्र, विष्णु पद गोप,दौलत सरदार,मानिक गोप आदि मौजूद थे।

Advertisements

You missed