राजनगर सीएचसी में फाइलेरिया उन्मुलन हेतु एमडीए-आईडीए अभियान का शुभारंभ।
राजनगर (रिपोर्ट -,रवि कांत गोप):- फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एमडीए – आईडीए अभियान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर में प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह, प्रमुख ओलिभ ग्रेस कुल्लू, उपप्रमुख सुमना देवी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगन्नाथ हेम्ब्रम, डॉ हीरनमाय हेम्ब्रम के संयुक्त हाथों से दीप प्रज्ज्वलित कर व दवा खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
मौके पर प्रमुख ओलिभ ग्रेस कुल्लू ने कहा कि दवाई सभी को खाने की आवश्यकता है. फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगन्नाथ हेम्ब्रम ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए 266 बुथ बनाये गये हैं तथा 266 टीम के द्वारा दवा खिलाई जायेगी।उक्त बुथ मे एक ही दिन दवाई खिलाई जायेगी,11 अगस्त से 25 अगस्त तक प्रतिदिन 20- 20 घर का भ्रमण करेंगे. उन्होंने कहा कि 143855 लोगों को दवा खिलानें का लक्ष्य रखा गया है. अभी तक 1298 लोगों को चिंहित भी किया जा चुका है।
डॉ मनीष देमता, बीपीएम पंकज कुमार, बिरेन्द दास, गोपाल साहु समेत कई एएनएम व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।