झामुमो प्रखंड कमेटी ने प्रखंड व अंचल के पदाधिकारियों से की औपचारिक मुलाकात।कई मुद्दों पर हुई चर्चा।
राजनगर (रिपोर्ट- रवि कांत गोप) :- नवगठित झामुमो प्रखंड कमेटी ने प्रखंड अध्यक्ष रामजीत उर्फ लालू हांसदा के नेतृत्व में प्रखंड कमेटी ने बुधवार को राजनगर प्रखंड व अंचल कार्यालय जाकर पदाधिकारियों के साथ औपचारिक भेंट की तथा परिचय प्राप्त किया.झामुमो प्रखंड कमेटी ने सबसे पहले अंचलाधिकारी धनंजय कुमार, इसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह से औपचारिक भेंट की. इसके पश्चात प्रखंड अध्यक्ष रामजीत उर्फ लालू हांसदा ने पत्रकारों से बातें करते हुए कहा कि प्रखंड अध्यक्ष का जो दायित्व मुझे सौंपा है. उसका मैं बखुबी निभाऊंगा. बुधवार को प्रखंड कमेटी ने पदाधिकारियों के साथ औपचारिक भेंट की. अब झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर खरा उतरना है.जो योजनाएं चल रही है. वह योजना जनता तक पहुंच रहा है अथवा नहीं इसको भी देखने का काम करेंगे.उन्होने यह भी कहा कि राज्य सरकार के योजना समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े ब्यक्ति तक पहुंचाने का काम करेंगे तथा लाभ दिलाने का काम करेंगे.उन्होने यह भी कहा कि प्रखंड कमेटी आदिवासी कल्याण सह परिवाहन मंत्री चंपई सोरेन का दिशा निर्देश को पालन करते हुए भी काम करेंगे.
अंत में प्रखंड कमेटी ने राजनगर बाजार स्थित सिदो कान्हु चौक पर माल्यार्पण किया.
इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रामजीत हांसदा उर्फ लालू हांसदा के साथ सचिव सोमनाथ गोप,उपाध्यक्ष जोगेश्वर महतो,चतुर्भुज प्रधान,कुँवर लाल टुडु,सामु राम टुडु,रमेश पूर्ति , श्याम टुडु,, करमु पान संयुक्त सचिव में राय सिंह कुदादा अर्जुन मुर्मु, घनश्याम महाकुड़, अंतर्यामी महाकुड़, रुपेश शरत, हीरालाल सतपथी, ब्रजेश कुंटिया, सुनिल मुर्मू, डोबरो देवगम, विजय पुर्ति, लखन मार्डी, भगत बेसरा, दिकु हेम्ब्रम आदि शामिल थे.