Spread the love

राजनगर : बीती रात तेलाई मुख्यमार्ग में बोलेरो पेड़ से टकराया, दो युवकों की मौत

रिपोर्ट : रविकांत गोप

राजनगर :  राजनगर – चाईबासा मुख्यमार्ग तेलाई में बीती रात करीब 9:30 बजे एक तेज रफ्तार बोलेरो(डाला गाड़ी)संख्या JH-01CN 2203 सड़क किनारे शिसम पेड़ पर अनियंत्रित होकर टकरा गई,जिसमें चालक और खलासी दोनों घायल गंभीर अवस्था मे पड़ा रहा‌ । वहीं स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना राजनगर थाना को दी और 108 एम्बुलेंस से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजनगर पहुंचाया गया, जहां ईलाज के दौरान डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों युवक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के शव गृह में रखा गया था, जिसके बाद शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया गया।

मृतक की पहचान पोटका गांव निवासी अर्जुन गोप और दूसरे युवक की पहचान लोधा गांव निवासी राकेश गोप के रूप में हुई है।

You missed