Spread the love

राजनगर को मिली मंत्री चम्पई सोरेन की बड़ी सौगात।इंटर छात्र छात्राओं के लिए एसएस प्लस टू नव निर्मित विद्यालय भवन का किया शिलान्यास।
कहा : शिक्षा के क्षेत्र में विकास सरकार की पहली प्राथमिकता।

राजनगर (रिपोर्ट- रवि कांत गोप) :- स्तिथ एस एस प्लस टू हाई स्कूल के नए विद्यालय भवन का शिलान्यास झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन ने दीप प्रज्वलित व फीता काट कर किया।इस दौरान विद्यालय के छात्राओं द्वारा मंत्री चम्पई सोरेन का भव्य स्वागत किया गया।इस मौके पर पाँच नए शिक्षकों को नियुक्त पत्र भी मंत्री जी के हाथों सौंपा गया।साथ ही साथ जेएसएलपीएस द्वारा भूमि संरक्षण विभाग के माध्यम से 21 लाभुकों को 5 लाख तक अनुदान की राशि प्रदान की गई ।वहीं महिला शशक्तिकरण के लिए 10 महिला लाभुकों को मिनी ट्रैक्टर भी प्रदान की गई।जिसकी चाभी मंत्री चम्पई सोरेन के हाथों वितरण की गई।
वहीं मंच को संबोधित करते हुए मंत्री चम्पई सोरेन ने कहा झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार शिक्षा को पहली प्राथमिकता देती है।जिसके निमित्त झारखंड में कई नए स्कूलों का निर्माण किया जा रहा है।निजी स्कूलों से भी बेहतर शिक्षा अब हमारे ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में मिलेगी ।और सारी सुविधाएं भी उपलब्ध होगी।इसके लिए उत्कृष्ट विधायल की भी शुरुआत भी हमारे हेमंत सोरेन सरकार की एक अच्छी पहल है।वहीं अब ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त के लिए बाहर नही जाना होगा उसके लिए हर प्रखंड में डिग्री कॉलेज भी दी जा रही है।और बहुत जल्द राजनगर प्रखंड में भी डिग्री कॉलेज खुलने जा रहे ही।और विद्यार्थियों के लिए निशुल्क बस सेवा भी जल्द शुरू होने वाली है।जिसमे ना केवल विद्यार्थी बल्कि विधवा,वृद्धा,विकलांग के लिए निशुल्क बस सेवा दी जाएगी।मुख्य मंत्री गाड़ी योजना के तहत कॉलेज की छात्र छात्राओं के साथ असहाय वृद्ध,विधवा आदि की काफी सहूलियत मिलेगी।
इस मौके पर डी आर डी ए डायरेक्टर संदीप कुमार दोरायबुरु,प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह,अंचलाधिकारी धनंजय कुमार, मंत्री के अप्तसचिव गुरु प्रशाद महतो,जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा,जिला परिषद सदस्य मालती देवगम,सुलेखा हांसदा,मुखिया राजो टुडु,नमिता सोरेन,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रामजीत हांसदा,हीरा लाल सतपति,नीबू प्रधान,करमु पान,राकेश सतपति, सोमनाथ गोप,रूपेश कुमार,बुधेस्वर सोरेन,समेत कई झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisements

You missed