Spread the love

24 प्रहर श्री श्री अखंड हरिनाम संकीर्तन का समापन…

सरायकेला: राजनगर प्रखंड के कोलाबाड़िया गांव में कोणार्क नव युवक संघ के द्वारा 24 प्रहर श्री श्री अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। राधा गोविंद हरि संकीर्तन का सोमवार को भव्य धुलोट एवं महाप्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ।

संकीर्तन में अजित दास गोस्वामी कोटशिला पुरुलिया, महेश्वर दास गोस्वामी आड़सा, पुरुलिया, बादल महतो सालबनी बलरामपुर पुरुलिया, ईलारानी महिला संप्रदाय मेदिनीपुर, नव चैतन्य महिला संप्रदाय मेदनीपुर व राम लखन कोलावाडिया झारखंड की संकीर्तन मंडली शामिल होकर राधा गोविंद का नाम जाप किये।

संकीर्तन के सफल आयोजन में कोणार्क नव युवक संघ के अजीत कुमार राउत, सत्यवान विषेई ,धोजो नायक ,अभिमन्यु राउत ,गदाधर सामल,पितोवासो राउत व ,रामनाथ राउत समेत समस्त ग्रामवासी का सराहनीय योगदान रहा।