चलियामा स्तिथ रूँगटा माइंस में कार्य के दौरान एक मजदूर की मौत के बाद परिजन एवं ग्रामीण कर रहे है मुवाबजे की मांग
राजनगर
थाना क्षेत्र के चलियामा स्तिथ रूँगटा मांइन्स लिमिटेड कंपनी में रात्रि ड्यूटी में प्लांट में कार्यरत एक मजदूर की मौत हो गई।जिसके बाद आज सुबह से ही ग्रामीण कंपनी प्रबंधन से मृतक के आश्रितों के लिए मुवाबजे की मांग करने कंपनी में एकजुट हुए।वहीं ग्रामीणों और प्रबंधन के साथ वार्ता हुई लेकिन शाम होने तक सहमति नही बन पाई।जिस कारण शाम तक परिजन व ग्रामीण मुवाबजे की मांग करते रहे।वहीं बताया गया कि दुर्घटना में मजदूर का शव एमजीएम में रखा गया है।जब तक वार्ता पूरी नही होती शव का पोस्टमार्टम भी नही किया गया।जिस कारण ग्रामीणों में आक्रोश है।वहीं जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने कहा यदि आज मुवाबजे को लेकर सहमति नही बनी तो मंगलवार को ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे।
बता दें कि कम्पनी के पवार प्लांट में कार्य करने के दौरान बंकर के अंदर 35 फीट नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई। मृतक केशरगाडिया गांव निवासी था जिसका नाम शंभु भंज (28 वर्षीय) जिसकी इस दुर्घटना में मौत हो गई।उनकी पत्नी और 3 साल का बच्चा है।शम्भु भंज ही परिवार का सहारा था।वहीं उसके मौत के बाद उनकी पत्नी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।