Spread the love

बीएसएफ जवान मंजुरा सुंडी की पैतृक आवास उपरशिला में मौत।राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम बिदाई

Advertisements
Advertisements

राजनगर प्रखंड के कटंगा पंचायत अंतर्गत उपरशिला गांव में सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ)जवान 53 वर्षीय मंजुरा सुंडी का देहांत सोमवार को घर मे ही हो गया।जिसके अंतिम संस्कार मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ बीएसएफ के जवानों द्वारा अंतिम सलामी दी गई।वहीं उनके अंतिम दर्शन में सैकड़ों की संख्या में पूरे गांव के ग्रामीण उपस्थित हुए।उनके परिवार के साथ उपरशिला गांव में मातम छाया रहा।
बता दें कि बीसएफ जवान स्व.मंजुरा सुंडी पश्चिम बंगाल रायगंज में तैनात थे।छह महीने पहले ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई।वहीं जनवरी महीने से बीमार चल रहे थे।परिजनों द्वारा मिली जानकरी अनुसार उनकी मौत किडनी खराब हो गई थी। उनकी पत्नी का देहांत 2011 में ही हो गया था।वे अपने पीछे एक बेटा और चार बेटियों को छोड़ गए।बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है।उनके घर मे केवल उनका एक 24 वर्षीय बेटा सिकन्दर सुंडी जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है।और तीन बेटीयां जो पढ़ाई कर रही है।

Advertisements

You missed