साई सरस्वती विद्यालय (डांगरडीहा)में बाल दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित।
राजनगर प्रखंड के सीबीएसई बोर्ड मान्यता विद्यालय साई सरस्वती इंग्लिश स्कूल डांगरडीहा में बाल दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षकों एवं बच्चों ने बाल दिवस यानी पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया।जिसके बाद स्कूली बच्चों ने एक से बढ़ कर एक आधुनिक नृत्य प्रस्तुति की।वहीं स्कूल की सचिव श्रीमती जयंती शांता ने बाल दिवस पर स्कूली बच्चों आनंदित करने हेतु पिकनिक करने एदल स्थित के के रिसोर्ट सह चिल्ड्रेन पार्क में घुमाया। जिससे बच्चों में भी खासा उत्साह देखा गया।मौके साई सरस्वती इंग्लिश स्कूल के डायरेक्टर ,टीचर्स एवं कई छात्र छात्राऐं उपस्थित थे।
